Celebrity MasterChef का विनर बनने के बाद गौरव खन्ना का पहला Video आया सामने, बोले- जिद्द ने मुझे…

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का विनर फाइनली मिल गया है. जी हां गौरव खन्ना ने निक्की तंबोली और तेजस्वी प्रकाश को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उनकी इस सक्सेस से फैंस काफी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं. अब एक्टर का विनर बनने का पहला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें इन लोगों की तारीफ करते हुए देखा जा सकता है.

By Ashish Lata | April 12, 2025 12:51 PM
an image

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पहला सीजन एक खूबसूरत फिनाले के साथ खत्म हो गया है. आखिरी एपिसोड टॉप 5 फाइनलिस्ट के लिए काफी इमोशनल था, क्योंकि उन्होंने लास्ट टाइम अपनी डिश को प्रेजेंट किया. हालांकि जिस सेलिब्रिटी ने बाजी मारी, वह कोई और नहीं बल्कि गौरव खन्ना हैं. अब जीत के बाद, उनका पहला वीडियो सामने आया है. जिसमें वह अपनी जर्नी बताते हुए दिख रहे हैं. क्लिप में, एक्टर कहते हैं, “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पहला सेलिब्रिटी विनर. जैसे शेफ रणवीर एपिसोड्स में कहते हैं, फर्श से अर्श तक का एक सफर है, वो पूरा चक्र हुआ है. रिजेक्ट किए गए खाने से लेकर तारीफ वाले डिश तक जाने का. मैंने कभी हार नहीम मानने की कसम खाई.

उन्होंने आगे कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि घरवालों के आशीर्वाद से, आप लोगों के प्यार से और मेरे भगवान की दया से आखिरकार ट्रॉफी घर ही आ रही है. मेरी मम्मी हमेशा बचपन से, जब से मैं स्कूल जाता था, बोलती थी गौरव तुम बहुत ही जिद्दी बच्चे हो, लेकिन आज देखिये मम्मी वही जिद्द काम आया और जब मैंने अपनी मां को फोन करके बोला कि देखो जिद्द से आज में ट्रॉफी जीत गया, तो वह बहुत खुश हैं.”

यह भी पढ़ें- Jaat vs Gadar 2 Box Office Collection: गदर 2 के ब्लॉकबस्टर आंकड़े के आगे टिकीं जाट, पहले वीकेंड में लड़खड़ाया कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version