Celebrity MasterChef इस वक्त जमकर सुर्खियों में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर भी इसके हर एपिसोड ट्रेंड कर रहे हैं. अब यह शो अपने अंतिम छोर पर चल रहा है और बहुत जल्द इसे अपना विनर मिलने वाला है, जिसे जानने के लिए दर्शक भी काफी एक्साइटेड हैं. इस पॉपुलर कुकिंग शो को मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान होस्ट कर रही हैं. वहीं, शो के जज शेफ रणवीर बराड़ और विकास खन्ना हैं.
कबिता सिंह, आयशा जुल्का,अभिजीत सावंत, अर्चना गौतम, दीपिका कक्कड़, उषा नाडकर्णी और चंदन प्रभाकर जैसे स्टार्स हाल ही में शो से बाहर हो चुके हैं. जबकि तेजस्वी प्रकाश, निक्की तम्बोली, गौरव खन्ना, मिस्टर फैसु और राजीव अदतिया टॉप 5 कंटेस्टेंट के तौर पर उभरे हैं. इस बीच अब शो के विनर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसे जानकार कुछ लोग काफी खुश हैं तो वहीं, कई लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है.
गौरव खन्ना बने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विनर?
Breaking News Gaurav Khanna has reportedly WON Sony TV's Celebrity Master Chef.#MasterChef #GauravKhanna pic.twitter.com/Fge7QRGsf0
— Mahesh M.Ojha (@mmojha) March 9, 2025
सोशल मीडिया पर शो की कई बीटीएस वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें तेजस्वी, गौरव, निक्की, फैजू और राजीव को शो के टॉप पांच फाइनलिस्ट को गोल्डन एप्रन पहने हुए देखा गया. इन्हीं में से अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना को इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ शो का विजेता बताया जा रहा है. उनका यह सफर शुरुआत से ही काफी रोमांचक रहा. इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. हालांकि, इसपर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?
तेजस्वी प्रकाश के फैंस का फूटा गुस्सा
Party toh banti hai , GK !! Well deserved ! May you shine forever. I hope and pray this news is true ! Proud proud fans waiting to celebrate! @iamgauravkhanna #GauravKhanna pic.twitter.com/PBNjnfovz0
— Shweta Kumar (@kumarshweta6) March 9, 2025
गौरव खन्ना के शो जीतने की खबर सामने आते ही तेजस्वी के फैंस सोशल मीडिया पर आग बबूला हो गए हैं. साथ ही कई पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वह फेमस हैं इसलिए चैनल ने उन्हें जीता दिया. इन्होंने ऐसा करके उसके लिए नफरत को इनवाइट किया है.’ वहीं, दूसरे ने लिखा- ये भेदभाव है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में