Chamkila OTT Release: ‘चमकीला’ में परिणीति चोपड़ा-दिलजीत दोसांझ चलाएंगे अपना जादू, जानें कब और कहां होगी रिलीज

Chamkila OTT Release: चोपड़ा-दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'चमकीला' की रिलीज डेट सामने आ गई है. इस फिल्म को इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है.

By Divya Keshri | March 18, 2024 12:40 PM
an image

Chamkila OTT Release: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के अमर सिंह चमकीला का बहुत नाम है. उन्हें एल्विस प्रेस्ली ऑफ पंजाब के नाम से भी जाना जाता था. हालांकि उनकी हत्या साल 1988 में कर दी गई थी.

अमर सिंह चमकीला के जीवन से जुड़ी कई एसी कहानियां है, जो शायद हम कभी नहीं जानते होंगे. अब इस फिल्म से अमर सिंह चमकीला के जिंदगी की कहानियां और कई राज के बारे में बताया जाएगा.

26 फरवरी 2024 को फिल्म ‘चमकीला‘ का एक मोशन पोस्टर के साथ उसके रिलीज डेट का ऐलान किया गया था. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. इस बात की पुष्टि नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिया है.

नेटफ्लिक्स ने अपने पोस्ट में लिखा था, माहौल बन जाता था जब वह छेड़ता था साज, कुछ ऐसा ही था चमकीला का अंदाज. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 12 अप्रैल से स्ट्रीम किया जाएगा.

इस फिल्म को इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है और इसमें परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में ए आर रहमान ने अपने म्यूजिक का जादू बिखेरा है.

फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो वो पंजाब के लोकप्रिय सिंगर अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर की है. दोनों को साल 1988 जान से मार दिया गया था. उनके साथ-साथ उनके बैंड के दो और सदस्यों की भी जान ली गई थी.

इम्तियाज अली ने इससे पहले कई ब्लाक्बस्टर फिल्में जैसे जब वी मेट, रॉकस्टार और लैला मजनू बॉलीवुड को दी है. अब फैंस उनकी फिल्म चमकीला को लेकर उत्साहित है.

परिणीति चोपड़ा की यह शादी के बाद पहली फिल्म होगी. बता दें उन्होंने साल 2023 में राघव चड्डा से शादी की थी. इस फिल्म से पहले उन्हें मिशन रानीगंज में देखा गया था. इसमें वो और अक्षय कुमार साथ में नजर आए थे.

Raghav Chadha संग शादी के बाद पॉलिटिक्स में परिणीति चोपड़ा करेंगी एंट्री? एक्ट्रेस ने कर दिया खुलासा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version