Chhaava: करण जौहर ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बिना रूकने वाला…

Chhaava: विक्की कौशल की छावा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अब तक 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब करण जौहर ने मूवी की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | February 19, 2025 10:34 AM
an image

Chhaava: विक्की कौशल की छावा रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने महज 5 दिनों में 145 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इसे क्रिटिक्स और दर्शकों के अलावा बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों से भी काफी तारीफे मिल रही है. जहां बीते दिनों आयुष्मान खुराना ने पीरियड ड्रामा को बेहतरीन कहा था. वहीं अब करण जौहर ने भी मूवी की तारीफ में कुछ शब्द कहे हैं.

करण जौहर ने विक्की कौशल की छावा का किया रिव्यू

करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर छावा का एक धांसू पोस्टर शेयर किया. जिसके साथ लिखा, “#छावा!!!! बिना रूकने वाला और भावनात्मक रूप से बेहतरीन अभिनय वाली एक ठोस फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर बधाई हो!!” मुख्य अभिनेताओं की सराहना करते हुए और निर्माताओं को बधाई देते हुए निर्माता ने कहा, “@vickykaushal09 शानदार है और हर फ्रेम में उनकी जबरदस्त एक्टिंग दिखती है. अक्षय खन्ना अनुकरणीय हैं!! दीनू, लक्ष्मण और सभी @maddockfilms को बधाई.”

छावा पर क्या बोली थी कैटरीना कैफ

हाल ही में कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल की फिल्म छावा का रिव्यू शेयर किया था. उन्होंने लिखा, “क्या सिनेमाई अनुभव है और छत्रपति संभाजी महाराज की महिमा को जीवंत करने का कितना बड़ा काम है, @laxman.utekar इस अविश्वसनीय कहानी को सबसे शानदार तरीके से बताते हैं, फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको चौंका देंगे. विक्की कौशल की एक्टिंग जबरदस्त है. हर बार जब आप स्क्रीन पर आते हैं, आपसे नजर हटाना मुश्किल है.”

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई छावा

छावा, छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी बताती है, जिसका किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना को येशुबाई भोंसले (संभाजी महाराज की पत्नी) और अक्षय खन्ना को मुगल सम्राट औरंगजेब के रूप में दिखाया गया है. यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और अब तक 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- Chhaava Unseen VIDEO: 6 से 8 घंटे बहाए पसीने, तब जाकर विक्की कौशल बने छत्रपति संभाजी महाराज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version