Chhaava: फिल्म छावा के मेकर्स ने छावा की रिलीज को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पहले यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसी दिन पुष्पा 2 भी रिलीज हो रही है. दोनों फिल्मों के बीच टकराव से बचने के लिए अब छावा की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.
शिवाजी जयंती है एक बड़ा ऑप्शन
फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी दिखाई गई है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे. इस वजह से मेकर्स शिवाजी जयंती के आसपास रिलीज पर विचार कर रहे हैं. शिवाजी जयंती हर साल 19 फरवरी को महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाई जाती है. ऐसे में मेकर्स फरवरी 2025 की दूसरी या तीसरी हफ्ते की डेट्स जैसे 14 या 21 फरवरी पर भी विचार कर रहे हैं.
दूसरे ऑप्शंस पर भी हो रहा है डिस्कशन
इसके अलावा, मेकर्स दिसंबर 2024 के आखिरी हफ्ते या जनवरी 2025 की शुरुआत में रिलीज पर भी चर्चा कर रहे हैं. हालांकि, इस समय कई बड़ी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं, जैसे मुफासा: द लायन किंग, वनवास और गेम चेंजर. ये सब चुनौतियां मेकर्स के लिए परफेक्ट डेट फाइनल करना मुश्किल बना रही हैं.
फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर है शानदार
छावा में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं, जो छत्रपति संभाजी महाराज का रोल निभा रहे हैं. इसके अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और दिव्या दत्ता भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म के निर्देशक हैं लक्ष्मण उटेकर, जिन्होंने मिमी और जरा हटके जरा बचके जैसी हिट फिल्में बनाई हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में