Chhaava Unseen VIDEO: छावा में अपनी दमदार परफॉर्मेंस देकर विक्की कौशल ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया. बॉलीवुड स्टार ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है. इस रोल में फिट बैठने के लिए एक्टर को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. अब मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विक्की घुड़सवारी और तलवार बाजी सीखते नजर आ रहे हैं. क्लिप में एक्टर बताते हैं कि छावा के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की थी. उन्होंने कहा कि यह वाकई में काफी मुश्किल था. वह क्रू मेंबर्स के साथ एक्शन सीन्स का अभ्यास करते भी नजर आ रहे है. विक्की ने कहा, “प्रत्येक दिन लगभग 6-8 घंटे का ट्रेनिंग वर्क होता था.” उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर दिनों में वह घर लौटते थे और अपने शरीर पर कुछ नए घाव देखते थे, क्योंकि शूटिंग के लिए सभी एक्शन ट्रेनिंग चल रही थी. विक्की ने कहा, “जिस तरह का अनुशासन मेरे जीवन में आया है, वह पहले कभी नहीं आया.” विक्की ने आगे कहा, ”एक बात तो निश्चित थी कि मुझे पूरी बॉर्डी ट्रांसफॉर्म करनी थी. मुझे अच्छा मसल्स मास हासिल करना है. लक्ष्मण सर ने दीनू सर को फोन किया था और कहा था कि उन्हें उनका छावा मिल गया है.” फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा का रीमेक है. इसमें येसुबाई भोंसले के रूप में रश्मिका मंदाना, औरंगजेब के रूप में अक्षय खन्ना, जीनत-उन-निसा बेगम के रूप में डायना पेंटी, सोयराबाई के रूप में दिव्या दत्ता, कवि कलश के रूप में विनीत कुमार सिंह और हम्बीरराव मोहिते के रूप में आशुतोष राणा हैं.
यह भी पढ़ें- Chhaava Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी छावा की रफ्तार, 5वें दिन कमाई महज इतने करोड़
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में