स्त्री 2 की सफलता की शुरुआत
Chhava teaser: जब श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ का जिक्र आता है, तो हर कोई मान रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी. श्रद्धा की अदाकारी ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है और इसी वजह से इस फिल्म के 500 करोड़ का कलेक्शन करने की उम्मीद है. लेकिन इस फिल्म के साथ एक और धमाकेदार टीजर आया है, जिसे देख लोग स्त्री 2 को भी भूल सकते हैं.
विक्की कौशल की ‘छावा’ का टीजर, रोंगटे खड़े कर देने वाला
‘छावा’ का टीजर 1.5 मिनट का है, लेकिन इस छोटे से टीजर ने ही लोगों के दिलों में हलचल मचा दी है. विक्की कौशल ने इसमें जो एक्टिंग दिखाई है, वो वाकई कमाल की है. उनकी एक्टिंग स्किल्स को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. ‘छावा’ का टीजर देखकर ऐसा लगता है कि विक्की अपने करियर की बेस्ट परफॉरमेंस देने वाले है.
Also read:विक्की कौशल बहुत ज्यादा सफलता का हकदार है – फातिमा सना शेख
15 अगस्त को आने वाले टीजर्स के बीच ‘छावा’ का जलवा
15 अगस्त 2024 को कई बड़ी-बड़ी मूवीज के टीजर और ट्रेलर रिलीज होने वाले थे. लेकिन जैसे ही ‘स्त्री 2’ का फेस्टिवल पास आने लगा, सबको पता चल गया कि इस फिल्म के हाइप के तूफान में कोई दूसरी फिल्म टिक नहीं पाएगी. ऐसे में सभी फिल्मों के प्लान कैंसिल हो गए. पर एक फिल्म थी जो टिकी रही और वो थी ‘छावा’. इस फिल्म का टीजर अब तक के सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स के लिए एक वार्निंग जैसा है.
#CHHAVA Official TEASER in Cinema 😲🔥🔥🔥🔥 #VickyKaushal as Chhatrapati Sambhaji Maharaj is going to take away all the limelight this year EXCELLENT is an underrated 🔥#ChhavaTeaser DHAMAKA @vickykaushal09 , @iamRashmika
— Manoz Kumar (@ManozTalks) August 15, 2024
विक्की कौशल का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन और अक्षय खन्ना का विलन अवतार
विक्की कौशल को ‘छावा’ के टीजर में देखकर कोई भी कह सकता है कि उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन किया है. एक महीने पहले तौबा तौबा गाने पर नचाने वाले विक्की ने अब एक ऐसे सीरियस किरदार में धमाका कर दिया है कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. इसके अलावा, अक्षय खन्ना को विलन के तौर पर पेश किया गया है, जिसे देखकर 99% लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे. टीजर में अक्षय खन्ना का औरंगजेब का किरदार पूरी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है.
छावा और पुष्पा 2: 6 दिसंबर का सबसे बड़ा मुकाबला
‘छावा’ का टीजर रिलीज होते ही मेकर्स ने 6 दिसंबर 2024 को अपनी ऑफिशियल रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. खास बात ये है कि इस दिन इंडियन सिनेमा का पैन इंडिया किंग ‘पुष्पा 2’ भी रिलीज हो रही है. विक्की कौशल और अल्लू अर्जुन के बीच का ये फेस ऑफ किसी ने भी इमेजिन नहीं किया होगा. ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी वर्ल्ड वॉर साबित हो सकती है.
#ChhavaTesaer ! The teaser is absolutely BANGER and is there anything that #VickyKaushal can’t do?
— sacchi khabarr (@sacchi_khabarr) August 15, 2024
This is now one of the MOST AWAITED FILM OF THE YEAR 🔥🔥🔥 #Chhava pic.twitter.com/ePFwLL7blr
असली मुकाबला होगा 6 दिसंबर को
जो लोग 15 अगस्त 2024 को सबसे बड़ा क्लैश मान रहे थे, उन्हें ये समझना चाहिए कि असली वर्ल्ड वॉर 6 दिसंबर को होगी. ‘छावा’ और ‘पुष्पा 2’ के बीच का ये मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर नई कहानी लिखने वाला है,जो की देखने वाली होगी. ‘छावा’ के टीजर ने पहले ही बता दिया है कि ये फिल्म कंटेंट के मामले में किसी से कम नहीं होगी.अब ये दर्शकों के लिए तय करना मुश्किल होगा कि 6 दिसंबर को कौन सी फिल्म का टिकट खरीदना है.
Entertainment Trending Videos
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में