कोलकाता (नवीन कुमार राय) : मशहूर पॉप सिंगर ऊषा उत्थुप ने बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले एक बयान देकर तहलका मचा दिया है. उन्होंने कहा है कि अब उन्हें ‘हरे कृष्णा हरे राम’ गाने से डर लगने लगा है. पॉप सिंगर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि पश्चिम बंगाल का जो राजनीतिक माहौल बन गया है, उसको देखते हुए अब उन्हें डर लगता है.
बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों का प्रचार अभियान जोर पकड़ चुका है. सभी पार्टियों के नेता धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. विभिन्न मुद्दों और घोषणाओं से पार्टियां लोगों को लुभाने में जुट गयी हैं.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘जय श्रीराम’ के नारे के जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने ‘जय बांग्ला’ का नारा लगाना शुरू किया, तो तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में आने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने एक नया नारा गढ़ दिया – हरे कृष्ण हरे हरे, भाजपा घरे-घरे.
यह नारा इन दिनों लोगों के बीच चर्चित हो गया है. राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति बताती है कि इस बार का चुनाव अलग अंदाज में होगा. ऐसे में ऊषा उत्थुप के इस बयान को भाजपा के खिलाफ दिये गये बयान के रूप में देखा जा रहा है. तृणमूल कांग्रेस इसे भाजपा द्वारा लोगों को डराने का नारा बता रही है.
तृणमूल कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता ममता बनर्जी पूरे प्रदेश में घूम रही हैं. दूसरी तरफ एक के बाद एक भाजपा के केंद्रीय नेता राज्य आ रहे हैं और तृणमूल कांग्रेस की नीतियों एवं उसकी सरकार चलाने के तरीकों पर प्रहार कर रहे हैं. साथ ही लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
Also Read: ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर में कमजोर हुई तृणमूल कांग्रेस, धीरे-धीरे मजबूत हो रही भाजपा
इस तरह राज्य में सियासी घमासान चरम पर है. सत्तारूढ़ दल के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे ने भाजपा के लिए संजीवनी का काम किया है. देश के शीर्ष पॉप सिंगर में शुमार ऊषा उत्थुप की इस टिप्पणी का सभी लोग अपने-अपने हिसाब से मतलब निकाल रहे हैं. हालांकि, इसी इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन, परिवार, करियर के बारे में खुलकर बात की.
जय श्रीराम सुनकर मुख्यमंत्री नाराज हो जाती हैं
ऊषा उत्थुप ने कहा, ‘मैंने मिथुन चक्रवर्ती के लिए भी गाया है. मैं शायद एकमात्र महिला सिंगर हूं, जिसने किसी हीरो के लिए गाना गाया है. लेकिन, अब मुझे ‘हरे कृष्ण हरे राम’ गाने में डर लगता है, क्योंकि जय श्री राम सुनकर राज्य की मुख्यमंत्री नाराज हो जाती हैं.’ राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि वे इस नारे पर प्रतिबंध लगाने के लिए अदालत जायेंगे.
Also Read: ममता को डबल झटका! दिनेश त्रिवेदी के बाद तृणमूल के ये लोकसभा सांसद भी दे सकते हैं इस्तीफा
असहिष्णुता के मुद्दे पर मच गया था पूरे देश में घमासान
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि कभी बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा था कि हिंदुस्तान में रहने पर उनके परिवार को डर लगता है. इसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गये थे. असहिष्णुता पर देश में बड़ा बवाल मच गया था. अब मशहूर पॉप सिंगर ऊषा उत्थुप ने डर लगने संबंधी बयान दिया है, जो चुनाव में मुद्दा बन सकता है. ज्ञात हो कि 23 जनवरी को जब प्रधानमंत्री विक्टोरिया मेमोरियल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर आयोजित पराक्रम दिवस में शामिल होने कोलकाता आये थे, तो ऊषा उत्थुप ने रवींद्रनाथ टैगोर के गीत ‘एकला चलो रे…’ की प्रस्तुति दी थी.
Posted By : Mithilesh Jha
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में