Chiranjeevi: पोते की इच्छा में यह क्या बोल गए मेगा स्टार चिरंजीवी? कहा- डर लगता है कि कहीं दोबारा लड़की…

Chiranjeevi: साउथ सुपरस्टार और राजनेता चिरंजीवी ने एक कार्यक्रम के दौरान पोते की इच्छा पर एक ऐसा बयान दे दिया है, जिससे पूरी जगह हंगामा मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

By Sheetal Choubey | February 12, 2025 4:20 PM
an image

Chiranjeevi: साउथ मेगा स्टार और राजनेता चिरंजीवी ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिससे वह पूरी तरह विवादों में घिर चुके हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में पोते की चाहत में कहा कि वह चाहते हैं कि उनके बेटे और एक्टर राम चरण का बेटा ही पैदा हो, जिससे उनकी विरासत आगे बढ़ सके. उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है कि रामचरण को बेटी होगी पर मैं चाहता हूं कि बेटा हो.’ अब इस पुरे बयान पर बवाल मच गया है. आइए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा है.

पोते की चाहत में क्या बोले चिरंजीवी?

चिरंजीवी ने हाल ही में फिल्म ‘ब्रम्हा आनंदम’ की रिलीज से पहले एक कार्यक्रम में पोते की इच्छा पर बात करते हुए कहा “जब मैं घर पर होता हूं, तो मुझे नहीं लगता है कि मैं पोतियों से घिरा हुआ हूं. मुझे लगता है कि मैं तो हॉस्टल वार्डन हूं, जो कई सारी औरतों से घिरा हुआ हूं. मैं रामचरण से कहता हूं कि कुछ नहीं कम से कम एक बेटा हो जो हमारी विरासत को आगे बढ़ाए.”

‘कहीं दोबारा लड़की न हो जाए…’

चिरंजीवी ने आगे कहा, “रामचरण की बेटी मेरी आंखों का तारा है. लेकिन कभी-कभी डर लगता है कि कहीं दोबारा लड़की न हो जाए.” अब उनके इस बयान के बाद वह विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. एक्टर के फैंस भी उनके बयान से काफी निराश हैं. वहीं, कुछ लोग उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.

नाराज हुए चिरंजवी के फैंस

चिरंजीवी के बयान के बाद फैंस सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “इतने बड़े स्टार होकर बेटा-बेटी में फर्क करते हैं. बहुत ही दुखद बात है चिरंजीवी गारु ने ये कहा. अरे लड़की है तो काहे का डर. बेटियां भी विरासत को आगे बढ़ाती हैं, वो भी अच्छे से.” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “चिरंजीवी को डर है कि उनके बेटे राम चरण को बेटी न हो जाए. 2025 में भी लड़का होने की ख्वाहिश है. यह निराश करने वाला है, लेकिन हैरतअंगेज नहीं है.” मालूम हो कि चिरंजीवी की दो बेटियां श्रीजा कोनिडेला और सुष्मिता कोनिडेला हैं. वहीं, चार पोतियां भी हैं, नविष्का, निवराती, समारा और समित. जबकि, उनके बेटे राम चरण की एक बेटी है क्लिन कारा, जिसका जन्म 20 जून 2023 में हुआ था. ऐसे में अब अभिनेता एक पोता चाहते है ताकि उनकी विरासत आगे बढ़ सके.

यह भी पढ़ें: Thandel: नागार्जुन ने नागा की पत्नी को दिया ‘थंडेल’ की सफलता का श्रेय, कहा- तुमने शोभिता से शादी की, इसलिए यह संभव…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version