CID 2: एसीपी प्रद्युमन की नहीं हुई है मौत, जल्द शो में करेंगे धुआंधार एंट्री, लेटेस्ट अपडेट जान होगी खुशी
CID 2: एसीपी प्रद्युमन उर्फ शिवाजी साटम के जब सीआईडी छोड़ने की खबरें आई थी, तब फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए थे. उन्होंने 'दया कुछ तो गड़बड़ है' डायलॉग बोलने वाले एक्टर को वापस लाने की मांग की थी. अब रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी जल्द ही वापसी होने वाली है. साटम 1998 से CID का हिस्सा थे.
By Ashish Lata | April 12, 2025 1:31 PM
CID 2: सीआईडी हमेशा से सबसे दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक रहा है. यह उन सीरियल्स में से एक है, जिसे पूरा परिवार एक साथ देख सकता है. साल 1998 में शुरू हुआ प्रोग्राम 2018 तक सफलतापूर्वक चला. जब यह ऑफ-एयर हुआ तो हर कोई हैरान और निराश था. हालांकि, जनता की मांग पर शो का दूसरा सीजन छह साल बाद यानी साल 2024 में वापस आया. हालांकि बीते दिनों शिवाजी साटम उर्फ एसीपी प्रद्युमन के शो छोड़ने की खबरें आने लगीं.
एसीपी प्रद्युमन की फिर से होगी वापसी
शिवाजी साटम ने खुद इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि यह निर्माताओं का फैसला था और उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं और उन्हें ब्रेक की जरूरत है. हालांकि अब, पब्लिक डिमांड पर उनकी वापसी होने जा रही है. जी हां ट्रैक कैसा होगा, इसको लेकर मेकर्स ने सस्पेंस बना रखा है. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक निर्माता एसीपी की री एंट्री को लेकर जबरदस्त योजना बना रहे हैं.
सीआईडी इस ओटीटी पर हो रहा है स्ट्रीम
CID का पहला सीजन 21 जनवरी 1998 को सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ था. अपनी शुरुआत से ही यह सफल रहा है. 1,547 एपिसोड पूरे होने के बाद 27 अक्टूबर 2018 को शो बंद हो गया. साल 2018 में दर्शकों की संख्या में गिरावट आने तक यह शो दो दशकों तक सफलतापूर्वक चला. अगले सीजन का प्रीमियर 21 दिसंबर 2024 को हुआ. प्रोग्राम OTT दिग्गज SonyLIV पर भी स्ट्रीम हो रहा है. सीआईडी 2 में दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव, ऋषिकेश पांडे और अजय नागरथ जैसे कलाकार हैं. शिवाजी साटम की वापसी के साथ, फैंस अब अपनी पसंदीदा अपराध सुलझाने वाली टीम को एक बार फिर से साथ देखने के लिए उत्सुक हैं.