CID: एसीपी प्रद्युम्न ने शो छोड़ने पर फाइनली तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे कुछ नहीं निर्माताओं का…
CID: सोनी टीवी का पॉपुलर शो ‘सीआईडी’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. ऐसी खबरें आ रही है कि आने वाले एपिसोड में एक बम ब्लास्ट होगा. जिसमें एसीपी प्रद्युमन की जान चली जाएगी. फैंस इस न्यूज से काफी परेशान है. उन्हें लग रहा है कि दिग्गज अभिनेता शिवाजी साटम अब सीरियल में कभी नजर नहीं आएंगे. एक्टर ने इस राज पर से पर्दा उठाया है.
By Ashish Lata | April 4, 2025 5:27 PM
CID: सोनी टीवी का पॉपुलर क्राइम शो ‘सीआईडी’ वापस आ गया है. फैंस हर एक एपिसोड को काफी ज्यादा प्यार देते हैं. हालांकि, शो हाल ही में एक चौंकाने वाली खबरों के साथ सुर्खियों में आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसीपी प्रद्युमन की आने वाले एपिसोड में मौत होने वाली है. जिसका मतलब यह है कि दिग्गज अभिनेता शिवाजी साटम अब सीरियल में कभी नजर नहीं आएंगे. इस न्यूज ने फैंस का दिल तोड़ दिया था. हालांकि अब एक्टर ने सच्चाई बताई है.
सीआईडी छोड़ने पर एसीपी प्रद्युमन ने तोड़ी चुप्पी
एसीपी प्रद्युमन CID में एक प्रतिष्ठित किरदार रहे हैं, जिनका डायलॉग ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’ काफी पॉपुलर हुआ था. शिवाजी साटम ने अपने शो छोड़ने की अफवाहों पर बात करते हुए इंडिया फोरम से कहा, “मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता. यह निर्माताओं का निर्णय है. अभी मैं शूटिंग नहीं कर रहा हूं, क्योंकि मैं लंबी छुट्टी पर हूं.”
सीआईडी के आने वाले एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा
CID के आने वाले एपिसोड में एक हाई-इंटेंसिटी ड्रामा दिखाया जाएगा, जिसमें बारबोसा (तिग्मांशु धूलिया की ओर से अभिनीत) सीआईडी टीम को खत्म करने के लिए बम लगाता है. अन्य अधिकारी इससे बच निकलेंगे, लेकिन एसीपी प्रद्युमन कथित तौर पर अपनी जान गंवा देंगे. बता दें कि बारबोसा एक खूंखार खलनायक है, जिसे आखिरी बार छह साल पहले सीआईडी में देखा गया था. वह आई गैंग का नेता है और उसकी वापसी ने पहले ही कहानी में अराजकता पैदा कर दी है. आने वाले एपिसोड्स में काफी जबरदस्त ट्वविस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे.