CID: ACP प्रद्युमन की कुर्सी पर अब पार्थ समथान? कहा – जब कॉल आया, मैं कंफ्यूज था…

CID: पॉपुलर शो सीआईडी में दर्शकों को अब एक्टर शिवाजी साटम नहीं दिखेंगे. शिवाजी शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाते थे. अब उनकी जगह कौन लेगा, इसके बारे में पता चल गया है. पार्थ समथान शो में एंट्री ले रहे हैं. उन्होंने अपने किरदार को लेकर बात की.

By Divya Keshri | April 6, 2025 12:49 PM
an image

CID: पॉपुलर शो सीआईडी एसीपी प्रद्युमन की वजह से इन दिनों चर्चा में है. शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम ने शो को अलविदा कह दिया. उनके किरदार की शो में मौत हो गई और ये जानकर फैंस काफी शॉक्ड हो गए. हालांकि एक इंटरव्यू में शिवाजी ने कंफर्म कर दिया कि वह शो को अलविदा कह रहे हैं. इसके बाद सुनने में आया कि शो में अभिनेता पार्थ समथान की इसमें एंट्री हो गई है. अब इसे लेकर पार्थ ने बात की.

सीआईडी में पार्थ समथान की एंट्री

शो सीआईडी में एसीपी प्रद्युमन की जगह पार्थ समथान ले रहे हैं. पार्थ ने कहा कि जब उन्हें एसीपी आयुष्मान का किरदार करने के लिए उनके पास कॉल आया तो वह असमंजस में थे कि वह ये ऑफर ले या नहीं. पार्थ कहते हैं, शो में एसीपी प्रद्युमन मारे जाते हैं और ये एक मर्डर है. केस को सॉल्व करने के लिए एक नये एसीपी आयुष्मान को लाया जाता है, जिसे मैं निभा रहा हूं. ये एक बड़ी जिम्मेदारी है.

पार्थ समथान ने कहा- ये एक आइकॉनिक शो है

पार्थ समथान ने कहा कि ये एक आइकॉनिक शो है जो चला आ रहा है सोनी टीवी पर. जब मैंने अपने परिवार के साथ इसे डिस्कस किया तो सबको लगा मैं मजाक कर रहा हूं. जब मैंने उन्हें बताया कि मैं मजाक नहीं कर रहा तो उन्हें मुझ पर बहुत गर्व हुआ. एसीपी प्रद्युमन को रिप्लेस करना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. यह एक नया किरदार है, एक नई कहानी है. हम कहानी को नए रोमांच और रहस्य के साथ आगे बढ़ाएंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस तरह के सहयोग का हिस्सा बनूंगा. शो सीआईडी सोनी लिव पर आता है. शो ने 6 साल बाद वापसी की है, जो साल 2018 में बंद हो गई थी.

यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version