Hera Pheri जैसी कॉमेडी फिल्म देखने के हैं शौकीन तो, OTT पर बिल्कुल मिस न करें ये मूवीज, जबरदस्त होगा टाइमपास

कॉमेडी फिल्में देखना किसे पसंद नहीं है. ऐसी मूवीज आपके लाइफ के स्ट्रेस को कम करती है. साथ ही हंसने पर भी मजबूर कर देती है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही मूवीज के ऑप्शन लेकर आए हैं.

By Ashish Lata | April 12, 2024 5:21 PM
an image

हेरा फेरी जैसी कॉमेडी फिल्में काफी पॉपुलर हुई थी. इसे देखने के बाद आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही फिल्मों के ऑप्शन लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपका फुल ऑन एंटरटेनमेंट होगा.

चुप चुप के
चुप चुप के परेश रावल की बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक है. फिल्म में, एक स्ट्रीट हसलर (शाहिद कपूर) अपनी मौत को नकली बनाने का फैसला करता है, ताकि उसका परिवार बीमा धन से अपने कर्ज को चुका पाए. इस बेहतरीन मूवी को आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

भागम भाग
भागम भाग दो थिएटर कलाकारों की कहानी है, जो मेन लीड पाने के लिए एक दूसरे से कॉम्पटिशन करते हैं. आपको ये फिल्म काफी मजेदार लगेगी. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय करें.

हंगामा
लव ट्रायंगल में उलझी एक तिकड़ी, एक शादीशुदा पहाड़ी जोड़ा, एक अपराधी, और कई फनी कैरेक्टर जब एक छत के नीचे मिलते है, तो उनके एक्शन और सीन्स आपको लोटपोट कर देंगे. इस मूवी को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय करें.

फिर हेरा फेरी
फिर हेरा फेरी में राजू, श्याम और बाबू भैया को उनका लालच फिर से गरीब बना देता है. इसमें सर्कस वाला सीन देखने लायक है. इस कल्ट मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

गोलमाल
गोलमाल, परेश रावल की सबसे मजेदार कॉमेडी फिल्मों में से एक है. इसके डायलॉग्स और अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग आपको हंसने पर मजबूर कर देगी. आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

दे दना दन में
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, कैटरीना कैफ और जॉनी लीवर की फिल्म दे दना दन हंसी का रोलरकोस्टर राइड है. इसका हर एक सीन आपके मूड को लाइट कर देगा. इस मूवी को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.

हलचल
हलचल में, अंजलि और जय दो झगड़ते परिवारों से हैं और केवल बदला लेने के लिए प्यार का नाटक करते हैं. हालांकि, उनका प्लान तक फ्लॉप हो जाता है, जब वे प्यार में पड़ जाते हैं और अपने परिवारों को एक साथ लाने का फैसला करते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version