Coolie: रजनीकांत की फिल्म से सामने आया आमिर खान का पहला धुआंधार लुक, कैमियो से मचाएंगे तहलका

Coolie से आमिर खान का पहला लुक रिलीज हुआ है. रजनीकांत की फिल्म में ‘दहा’ के किरदार में कैमियो कर धमाका करेंगे आमिर. क्लाइमेक्स में होगा तगड़ा एक्शन. आइए बताते हैं सबकुछ.

By Sheetal Choubey | July 4, 2025 10:34 AM
an image

Coolie Aamir Khan First Look: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ से आमिर खान का पहला धुआंधार लुक सामने आ गया है. यह आमिर की तमिल सिनेमा में डेब्यू फिल्म भी है और वे इसमें कैमियो रोल निभा रहे हैं, लेकिन इस कैमियो की चर्चा पूरी फिल्म की तरह हो रही है. आइए बताते हैं पूरी डिटेल.

‘दहा’ लुक में आमिर खान

3 जुलाई को फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर आमिर खान का लुक रिलीज किया. इसमें आमिर ‘दहा’ नामक किरदार में नजर आ रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट लुक में आमिर का किरदार सिगार के साथ रफ-टफ अंदाज में दिखता है. चश्मा, गहन नजरें और धुएं का घेरा.यह लुक इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.

रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन की तगड़ी कास्ट

फिल्म में आमिर के साथ-साथ रजनीकांत लीड रोल में हैं. इसके अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, साउबिन शाहिर, सत्यराज और लारा दत्ता जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं, जो ‘विक्रम’, ‘लियो’ और ‘कैथी’ जैसी ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. कुली उनकी अगली महाताकतवर पेशकश है.

क्लाइमेक्स में धमाका करेंगे आमिर

खास बात यह है कि आमिर खान फिल्म के क्लाइमेक्स में रजनीकांत से भिड़ते नजर आएंगे. यह सीन एक्शन और इमोशन से भरपूर होगा, जिसमें दमदार डायलॉग्स और फाइट सीन्स देखने को मिलेंगे. इस कैमियो के लिए आमिर ने 10 दिनों तक राजस्थान में शूटिंग की है.

रिलीज डेट और फैंस की एक्साइटमेंट

‘कुली’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है. आमिर खान का लुक सामने आने के बाद से ही फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर है.

यह भी पढ़े: Metro In Dino Opening Day Collection: आदित्य रॉय-सारा अली खान की ‘मेट्रो…इन डिनो’ ओपनिंग में होगी फुस्स? एडवांस बुकिंग ने खोल दिए पत्ते

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version