Coolie: रजनीकांत की नई फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमा लिए 80 करोड़ रुपए, जानें पूरा मामला
Coolie: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कुली’ को लेकर सुर्खियों बटोर रहे है. 14 अगस्त को रिलीज होने वाली इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है. 74 साल की उम्र में भी वह अपने अभिनय से दर्शकों को खुश करने में कामयाब हो जाते है. इसी बीच रजनीकांत की फिल्म ने रिलीज से पहले ही 80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
By Shreya Sharma | June 3, 2025 5:09 PM
Coolie: साउथ सिनेमा में इस साल कई फिल्में रिलीज हुई है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. लेकिन अब दर्शकों को इस साल की सबसे बड़ी फिल्म का इंतजार है और वो फिल्म रजनीकांत की ‘कुली’ है. 74 साल की उम्र में भी जबरदस्त एक्शन और अभिनय से उन्होंने दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है. 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर सभी काफी उत्साहित है. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, इस फिल्म को 350 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है. इसी बीच एक बड़ी खबर आई है कि रिलीज से पहले ही रजनीकांत की कुली ने 80 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.
रजनीकांत ने वसूली मोटी रकम
रजनीकांत की कुली का फर्स्ट लुक आते ही इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सभी उनके लुक और एक्शन सीन को देखकर उनकी तारीफ कर रहे है. तेलुगु 123 की रिपोर्ट्स के अनुसार, कुली ने रिलीज से पहले 80 करोड़ रुपए की ओवरसीज राइट्स डील साइन की है. इंडस्ट्री इंसाइडर रमेश बाला ने कहा कि यह तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी प्री-रिलीज डील है, जिससे यह फिल्म और भी शानदार बन जाती है. साथ ही रजनीकांत ने भी इस फिल्म के लिए मोटी फीस ली है. न्यूज18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए रजनीकांत ने 260-280 करोड़ रुपए वसूले है. इसके अलावा फिल्म का प्रॉफिट शेयरिंग भी उनकी फीस में शामिल है.
ऋतिक रोशन की फिल्म के साथ होगा क्लैश
अगर यह फीस रजनीकांत को मिले, तो वह एशिया के सबसे महंगे एक्टर बन जाएंगे. फिल्म का बजट और उनकी फीस इंडस्ट्री के चर्चा का विषय बन गया है. आपको बता दें, 14 अगस्त को रिलीज होने वाली कुली, ऋतिक रोशन की बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ से भिड़ने वाली है. ‘वॉर’ की पहली किस्त बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ में साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर खलनायक की भूमिका में होंगे, जो उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म है.