Coolie Star Cast Fees: रजनीकांत ने 250 करोड़ से ज्यादा तगड़ी फीस से ढीली की मेकर्स की जेब, नागार्जुन को मिले सिर्फ इतने
Coolie Star Cast Fees: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन की अपकमिंग फिल्म 'कूली' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच फिल्म के स्टार कास्ट की फीस सामने आ गई है, जिसपर आइए एक नजर डालते हैं.
By Sheetal Choubey | May 8, 2025 3:53 PM
Coolie Star Cast Fees: साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म कूली (Coolie) इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म के निर्देशन की कमान लोकेश कनगराज ने संभाली हुई है, जिसका निर्माण कलानिथी मारन की सन पिक्चर्स ने किया है. इस तमिल फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनिशा ब्लेसी जैसे कलाकर शामिल हैं. अब इस फिल्म की स्टार कास्ट फीस सामने आ गई है, जिसपर आइए एक नजर डालते हैं.
‘कूली’ स्टार कास्ट फीस
डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) की इस एक्शन-थ्रिलर में रजनीकांत ने सबसे मोती रकम वसूली है. फिल्म के लिए रजनीकांत ने न्यूज18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 150-250 करोड़ नहीं, बल्कि 260 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस चार्ज की है. इसी के साथ रजनीकांत साउथ सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी रकम लेने वाले एक्टर्स में शुमार हो गए हैं. वहीं, फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने वाले नागार्जुन अक्किनेनी ने महज 24 करोड़ रुपये ही फीस ली है.
कब रिलीज होगी रजनीकांत की ‘कूली’?
रजनीकांत अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कूली’ में एकदम नए और दमदार अवतार में नजर आएंगे, जिसमें रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, और उपेंद्र राव जैसे कलाकार भी अहम रोल में है. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
रजनीकांत का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत आखिरी बार फिल्म ‘वेट्टैयन’ में नजर आए थे. टी. जे. ज्ञानवेल की ओर से निर्देशित ‘वेट्टैयन’ से बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उनके अलावा इस फिल्म में मलयालम एक्ट्रेस मंजू वारियर, फहाद फासिल, राणा दग्गौबती, रितिका सिंह, तुषारा विजयन और अभिरामी जैसे कलाकर भी हैं.