Cop Universe: सिंघम अगेन का खर्चा सिंबा, सूर्यवंशी, सिंघम रिटर्न्स कम्बाइन बजट से ज्यादा, क्या रोहित शेट्टी का बड़ा दांव पड़ सकता है उल्टा

रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन ने अपने भव्य बजट और स्टारकास्ट से चर्चा बटोरी, लेकिन भारी-भरकम खर्च के कारण इसे बॉक्स ऑफिस पर नुकसान झेलना पड़ सकता है.

By Sahil Sharma | November 21, 2024 6:11 PM
an image

Cop Universe: रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन ने अपनी फिल्म से सबको चौंका दिया, लेकिन 340 करोड़ के बजट ने फिल्म को मुश्किलों में डाल दिया है. अजय देवगन और करीना कपूर खान स्टारर यह फिल्म रिलीज़ के 20 दिनों में 261.10 करोड़ की कमाई कर चुकी है, लेकिन अब भी इसे 79 करोड़ का घाटा पूरा करना बाकी है.

सिंघम अगेन का बजट: सिम्बा + सूर्यवंशी + सिंघम रिटर्न्स से भी भारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन पर इतना खर्च किया, जितना सिम्बा , सूर्यवंशी और सिंघम रिटर्न्स को मिलाकर किया गया था.

सिंघम : ₹40 करोड़

सिंघम रिटर्न्स : ₹105 करोड़

सूर्यवंशी : ₹165 करोड़

सिम्बा : ₹80 करोड़
इन तीनों फिल्मों का कुल बजट ₹350 करोड़ के करीब है, जो सिंघम अगेन के बजट के बराबर है.

बॉक्स ऑफिस पर नुकसान तय?


बड़ी स्टारकास्ट और जबरदस्त एक्शन के बावजूद सिंघम अगेन को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. चौथे हफ्ते में इसकी कमाई धीमी हो चुकी है, और 5 दिसंबर 2024 को पुष्पा 2 की रिलीज के बाद इसका कलेक्शन और गिरने की संभावना है.

क्या रोहित शेट्टी का ये बड़ा दांव सही साबित होगा?


जहां सिम्बा और सिंघम रिटर्न्स जैसी फिल्मों ने कम बजट में सफलता के झंडे गाड़े थे, वहीं सिंघम अगेन का भारी-भरकम बजट नुकसान का कारण बन सकता है. लेकिन, हर असफलता एक सीख होती है, और रोहित शेट्टी की अगली फिल्मों से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं.

Also read:Cop Universe Movies: सिंघम अगेन की रिलीज से पहले कॉप यूनिवर्स की सभी फिल्में इस ओटीटी पर करें एंजॉय

Also read:Cop Universe: दीपिका पादुकोण के करैक्टर शक्ति शेट्टी को मिलेगी सोलो फिल्म, 3 बड़े कारण जो इसे बना सकते है ब्लॉकबस्टर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version