कोरोना वायरस पर फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने किया ऐसा ट्वीट, खूब हो रहा वायरल

फिल्म निर्माता ramgopal verma का corona virus को लेकर किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रामगोपाल वर्मा ने कोरोना वायरस पर लगातार तीन ट्वीट किया, जिसमें वे करोना को मानवता निभाने की बात कह रहे हैं.

By AvinishKumar Mishra | March 5, 2020 9:43 AM
an image

नयी दिल्ली : फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने कोरोना वायरस पर ऐसा ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रामगोपाल वर्मा ने कोरोना को लेकर लगातार तीन ट्वीट किया, जिसमें वे करोना को मानवता निभाने की सलाह दे रहे हैं. दरअसल कोरोना वायरस के खौफ से फिल्म जगत के लोग भी डरे हुए हैं. पिछले ही दिनों अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कोरोना वायरस के कारण अपनी कार्यक्रम रद्द कर दी थी. वहीं कई एक्टरों ने कोरोना के कारण होली मिलन समारोह नहीं मनाने का फैसला किया है.

क्या लिखा है ट्वीट में– रामगोपाल वर्मा ने कोरोना पर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, डियर कोरोना, आप शिक्षित बनिये. आप एक परजीवी हैं और हमारे साथ ही मर जाइएगा. इसलिए जियो और जीने दो.

वर्मा के इस ट्वीट को अब तक तकरीबन 10,000 लोगों ने लाइक किया है, जबकि 1000 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है.

अब तक 29 केस– भारत में कोरोना वायरस के अब तक 29 केस मिले हैं, जिसके बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. स्वास्थय मंत्रालय ने बताया कि सरकार कोरोना को रोकने की हरसंभव कोशिश कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version