Crakk OTT Release: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी विद्युत जामवाल की क्रैक, नोट कर लें तारीख

Crakk OTT Release: विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन स्टारर क्रैक जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है. अगर अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है, तो आइये जानते हैं कब और कहां ये रिलीज होगी.

By Ashish Lata | April 19, 2024 2:36 PM
an image

Crakk OTT Release: आदित्य दत्त की ओर से निर्देशित और विद्युत जामवाल और नोरा फतेही स्टारर फिल्म क्रैक: जीतेगा तो जिएगा ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाई नहीं की थी, लेकिन इसे क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला था.

अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. अगर अभी तक आपने ये स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म नहीं देखी है, तो आइये जानते हैं कब और कहां इसे एंजॉय कर सकते हैं.

एक्शन से भरपूर यह फिल्म सिद्धार्थ दीक्षित उर्फ ​​​​सिद्धू (विद्युत जामवाल) के जानलेवा स्टंट और खेलों के जुनून की कहानी को बताती है. मूवी में आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.

विद्युत जामवाल ने फिल्म की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए इस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, इंडिया की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म के लिए अब डिज्नी+हॉटस्टार का मैदान खुल गया है. देखो क्रैक का घातक एक्शन, 26 अप्रैल से.

क्रैक की ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, विद्युत सर थैंक्यू हमें बताने के लिए… हम काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वीकेंड शेड्यूल तय हो गया है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, फिल्म काफी एंटरटेनिंग है… मैं पक्का देखने वाला हूं.

क्रैक: जीतेगा तो जिएगा 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.आदित्य दत्त द्वारा लिखित और निर्देशित, यह फिल्म विद्युत जामवाल और अब्बास सैय्यद द्वारा समर्थित है.

Also Read-Article 370 OTT Release Date: यामी गौतम की आर्टिकल 370 इन दिन ओटीटी पर देगी दस्तक, नोट कर लें डेट-टाइम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version