Crakk OTT Release: आदित्य दत्त की ओर से निर्देशित और विद्युत जामवाल और नोरा फतेही स्टारर फिल्म क्रैक: जीतेगा तो जिएगा ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाई नहीं की थी, लेकिन इसे क्रिटिक्स से काफी ज्यादा प्यार मिला था.
अब ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. अगर अभी तक आपने ये स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म नहीं देखी है, तो आइये जानते हैं कब और कहां इसे एंजॉय कर सकते हैं.
एक्शन से भरपूर यह फिल्म सिद्धार्थ दीक्षित उर्फ सिद्धू (विद्युत जामवाल) के जानलेवा स्टंट और खेलों के जुनून की कहानी को बताती है. मूवी में आपको जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
विद्युत जामवाल ने फिल्म की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए इस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, इंडिया की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म के लिए अब डिज्नी+हॉटस्टार का मैदान खुल गया है. देखो क्रैक का घातक एक्शन, 26 अप्रैल से.
क्रैक की ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, विद्युत सर थैंक्यू हमें बताने के लिए… हम काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वीकेंड शेड्यूल तय हो गया है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, फिल्म काफी एंटरटेनिंग है… मैं पक्का देखने वाला हूं.
क्रैक: जीतेगा तो जिएगा 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.आदित्य दत्त द्वारा लिखित और निर्देशित, यह फिल्म विद्युत जामवाल और अब्बास सैय्यद द्वारा समर्थित है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में