Crime Thriller On OTT: ओटीटी की इन क्राइम थ्रिलर को देख दिमाग की नसे फट जाएगी, डिटेल्स पढ़े

Crime Thriller On OTT: क्राइम थ्रिलर अगर आपका पसंदीदा जॉनर है, तो आज हम एक से बढ़कर एक नई और यूनिक कहानी वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं. आइए बताते हैं इनके नाम.

By Sheetal Choubey | February 19, 2025 6:17 PM
an image

Crime Thriller On OTT: अगर आपका मनपसंदीदा जॉनर क्राइम थ्रिलर है और काफी समय से आप ओटीटी पर कुछ दमदार कहानी वाली फिल्मों और सीरीज की तलाश में हैं, तो ठहर जाइए. क्योंकि आज हम आपके लिए ओटीटी की पांच ऐसी फिल्मों-सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें क्राइम, एक्शन, सस्पेंस और थ्रिल भरपूर है. इन्हें देखने के बाद आपका दिमाग जरूर चकरा जायेगा, लेकिन इसके साथ ही आपको मजा भी खूब आएगा. तो आइए लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.

ब्लैक वारंट

ब्लैक वारंट पत्रकार सुनेत्रा चौधरी और पूर्व तिहाड़ जेल अधीक्षक सुनील गुप्ता की ‘ब्लैक वारंट’ बुक से प्रेरित वेब सीरीज है. यह क्राइम-थ्रिलर सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.

रेखाचित्रम

जोफिन टी. चाको की ‘रेखाचित्रम’ साल 2025 की मलयालम सस्पेंस थ्रिलरहै, जिसमें आसिफ अली और अनस्वरा राजन मुख्य भूमिकाओं में हैं. कम बजट पर बनी यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म है, जो 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसके ट्विस्ट और टर्न्स को आलोचकों ने खूब सराहा है. अब रेखाचित्रम 14 मार्च को सोनीलिव पर डिजिटल डेब्यू करेगी.

थडम

तमिल की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘थडम’ काविन और एझिल नाम के जुड़वां भाइयों के जीवन पर आधारित है. दोनों भाइयों में काविन कम पढ़ा-लिखा है, लेकिन उसे कानून की गहरी समझ है. वहीं, एझिल बहुत सीधा-साधा है. यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

आई एम कथालन

आई एम कथालन में अनिश्मा और नासलेन के. गफूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसकी कहानी बदले और साइबर क्राइम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था, जो अब मनोरमा मैक्स पर उपलब्ध है. इस फिल्म में लिजोमोल जोस, अनिश्मा अनिलकुमार और दिलीश पोथन की भी अहम् भूमिकाओं में हैं.

हिट

हिट एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अदिवी शेष ने पुलिस अधिकारी कृष्ण देव का किरदार निभाया है. कृष्ण देव उर्फ केडी को जब पता चलता है कि एक महिला की हत्या कर दी गई है और उसकी लाश के किसी हिस्से को एक रस्म के तौर पर काट दिया गया है, तब वह इस मामले की तह तक पहुंचने की हर मुकीम कोशिश करता है.

यह भी पढ़े: South OTT Release: डाकू महाराज से मार्को तक, ओटीटी पर होगा साउथ की इन जबरदस्त फिल्मों का कब्जा, लिस्ट पढ़े

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version