Crime Thriller Web Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई तरह की वेब सीरीज मौजूद है. आप जब चाहें, जहां चाहे इन्हें देख सकते हैं. इनमें हर जॉनर की वेब सीरीज उपलब्ध है. ऐसे में अगर आप क्राइम थ्रिलर सीरीज के शौकीन हैं तो आपके लिए एक हम दमदार क्लाइमैक्स वाली बेहतरीन वेब सीरीज लेकर आए हैं.
सेक्रेड गेम्स
अनुराग कश्यप की निर्देशित वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसकी मुख्य भूमिकाओं में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और कुब्रा सैत हैं. इसकी कहानी विक्रम चंद्रा की नोवेल पर आधारित है. अगर आपको क्राइम थ्रिलर फिल्मों और सीरीज का शौक है तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर जाकर जरूर देखें. इस सीरीज के क्लाइमैक्स को देख आपको मजा आ जायेगा.
Also Read Horror Movies: OTT पर खौफ का मंजर बनाने जल्द आ रही हैं ये 5 हॉरर फिल्में, भूलकर भी अकेले में न देखें
मिर्जापुर
क्राइम थ्रिल सीरीज की बात हो और हम मिर्जापुर को भूल जाए ऐसा तो ही नहीं सकता. मिर्जापुर को आप प्राइम पर जाकर एंजॉय कर सकते हैं. सीरीज की कहानी कालीन भैया, मिर्जापुर की गद्दी और मुन्ना भैया के भौकाल के ईद गिर्द घूमती है.
असुर
असुर एक साइको थ्रिलर सीरीज है, जिसमें दो अलग अलग दुनिया की कहानी को दर्शाया गया है. सीरीज की कहानी एक फॉरेंसिक एक्सपर्ट की है, जो टीचर बन गया है और अपनी जिंदगी साधारण तरीके से अपनी बीवी और बच्चे के साथ बिता रहा है, लेकिन उसे अचानक एक सीरियल किलर का पता लगाने के लिए अपने पुराने काम में वापस जाना पड़ता है. इस सीरीज को आप जियो सिनेमा पर जाकर देख सकते हैं.
ब्रिथ
आर. माधवन और अमित साध की सीरीज ब्रिथ की कहानी एक क्राइम ब्रांच ऑफिसर कबीर की है, जो us व्यक्ति की खोज में हैं, जो ऑर्गन डोनर की मौत के लिए जिम्मेदार है. इस क्राइम थ्रिलर सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर जाकर देख सकते हैं.
द फैमिली मैन
मनोज बाजपेई स्टारर द फैमिली मैन एक बहुत ही चर्चित क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. जिसकी कहानी नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी में काम करने वाले श्रीकांत तिवारी की है, को अपनी देश की रक्षा करने के साथ साथ अपने घर की भी रक्षा कर रहा है. इसे आप प्राइम वीडियो पर जाकर देख सकते हैं.
Entertainment Trending Videos
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में