बिग बॉस 16 में कई बार हुई थी दलजीत कौर के नाम की चर्चा, अब एक्ट्रेस बोलीं- शालीन भनोट ने अभी तक फोन नहीं किया

अपने एक हालिया इंटरव्यू में दलजीत कौर ने बिग बॉस को कहर कहा और भगवान का शुक्रिया अदा किया कि यह खत्म हो गया है. सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'बिग बॉस में उनके (शालीन) और मेरे लिए भी कई उतार-चढ़ाव आए.

By Budhmani Minj | February 17, 2023 4:51 PM
an image

शालीन भनोट की पूर्व पत्नी दलजीत कौर अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू कर रही हैं. वो बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. शालीन रियेलिटी शो बिग बॉस 16 के टॉप 5 फाइनलिस्ट में से एक थे. घर के अंदर उन्होंने टीना दत्ता से अपने तलाक के बारे में बात की थी. सीजन में एक-दो बार उनका नाम आया और अब जब शो खत्म हो गया है तो दलजीत ने राहत की सांस ली है.

मैं बहुत खुश हूं कि बिग बॉस खत्म हो गया

अपने एक हालिया इंटरव्यू में दलजीत कौर ने बिग बॉस को कहर कहा और भगवान का शुक्रिया अदा किया कि यह खत्म हो गया है. सिद्धार्थ कानन से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस में उनके (शालीन) और मेरे लिए भी कई उतार-चढ़ाव आए. यह काफी हंगामेदार था और मैं बहुत खुश हूं कि बिग बॉस खत्म हो गया. भगवान का शुक्र है कि यह खत्म हो गया.” बता दें कि शालीन और दलजीत अपने बेटे जेडन के पेरेंट्स हैं. हालांकि अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि शो खत्म होने के बाद से शालीन ने उनसे संपर्क नहीं किया है.

उन्होंने अभी तक फोन नहीं किया है

उन्होंने आगे कहा, “मुझे यकीन है कि वह मेरे लिए खुश है. उन्होंने अभी तक जेडन के बारे में पूछने के लिए फोन नहीं किया है, इसलिए वह जब भी फोन करेंगे, वह मुझे बधाई देंगे. वह व्यस्त होना चाहिए क्योंकि यह पीआर और सभी इंटरव्यूज से इतना अभिभूत है, मुझे यकीन है कि वह हमारे लिए खुश होंगे.”

Also Read: सामंथा रुथ प्रभु ने ठुकराया ‘पुष्पा 2’ का ऑफर? अब एक्ट्रेस की टीम ने जारी किया बयान
दूसरी शादी को लेकर साझा की डिटेल्स

अपनी दूसरी शादी के बारे में डिटेल्स शेयर करते हुए दलजीत ने ईटाइम्स को बताया कि, “शादी मार्च में है, और मैं अभी भी बहुत सी चीजों का पता लगा रही हूं. मैं कुछ सालों के लिए नैरोबी (अफ्रीका) चली जाऊंगी, क्योंकि निखिल को अभी काम के लिए वहां रखा गया है. हम अंततः लंदन वापस चले जाएंगे, जहां उनका जन्म और पालन-पोषण हुआ था.” दलजीत ने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही वह और जेडन लंदन चले जाएंगे, वह अपने बेटे शालीन भनोट से मिलने के लिए अपने बेटे को भारत लाएगी. बता दें कि शालीन और दलजीत ने दिसंबर 2009 में शादी की थी लेकिन 2016 में वो अलग हो गए थे. एक्ट्रेस ने शालीन पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version