Dalljiet Kaur: पति निखिल पटेल से अलग होने की अफवाह पर दलजीत कौर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने कभी…

शालीन भनोट की पूर्व पत्नी और टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. पिछले साल ही एक्ट्रेस ने दूसरी शादी की थी. एक्ट्रेस ने पति निखिल पटेल संग अपनी शादी की सारी तसवीरें डिलीट कर दी है.

By Divya Keshri | February 12, 2024 11:16 AM
an image

शालीन भनोट की पूर्व पत्नी और टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी खतरे में है. दरअसल, पिछले साल एक्ट्रेस ने निखिल पटेल संग दूसरी शादी की. अब कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है.

दलजीत कौर ने पति निखिल पटेल से अपनी शादी की सारी तसवीरें डिलीट कर दी. वहीं, निखिल ने भी शादी की फोटोज हटा दी. जिसके बाद दोनों के अलग होने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलने लगी.

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो निखिल और दलजीत की शादी के बाद से दिक्कतों का सामना करना शुरू हो गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें एहसास हुआ कि वे अनुकूल नहीं.

दलजीत कौर के एक करीबी सूत्र ने बताया कि पिछले दो महीनों में हालात सबसे खराब हो गए हैं और अगर कुछ भी सुधार नहीं हुआ, तो वे अलग हो सकते हैं.

वहीं, दलजीत कौर ने अटकलों पर कमेंट करने से परहेज किया था. साथ ही उन्होंने एक न्यूज चैनल पर एक टीवी शो के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल को टैग किया. एक्ट्रेस ने अपने अलगाव की अफवाहों के बीच उन्होंने लिखा, “मैंने आपसे कभी बात नहीं की. कृपया मुझे गलत तरीके से उद्धृत न करें.”

वहीं, अलगाव की अफवाहों के बीच, दलजीत की टीम की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है. ईटाइम्स के अनुसार, प्रवक्ता ने कहा, “मैं बता रहा हूं कि दलजीत और जेडन इस समय दलजीत के पिता की सर्जरी के लिए भारत में हैं और उसके बाद उनकी मां की सर्जरी भी हुई, जिसके लिए उन्हें उनके पास रहना जरूरी था.”

प्रवक्ता के हवाले से आगे कहा गया, ‘इसके अलावा, मैं केवल इतना कहना चाहूंगा कि दलजीत फिलहाल किसी भी चीज पर कोई कमेंट नहीं करना चाहेंगी क्योंकि तस्वीर में बच्चे हैं. आगे उन्होंने कहा कि कृपया उसके बच्चों की निजता का सम्मान करें और कृपया इसे एकमात्र बयान मानें जो वह देना चाहेगी.”

निखिल से शादी से पहले दलजीत ने शालीन भनोट के साथ दिसंबर 2009 में शादी की थी. हालांकि दोनों का ये रिश्ता नहीं चला और दोनों ने साल 2016 में तलाक ले लिया था.

दलजीत कौर ने कई सीरीयल्स में काम किया है. आखिरी बार उन्हें जी टीवी के काला टीका में देखा गया था. वो बिग मैजिक के श, मां शक्ति में देवी दुर्गा के रोल में नजर आई थी. ये सीरियल साल 2017 में आया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version