Deepika Padukone: डिलीवरी के लिए एचएन रिलायंस हॉस्पिटल पहुंचे दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, फैंस ने कहा ‘बेबी बॉय ही आएगा’
Deepika Padukone और रणवीर सिंह एक्ट्रेस की डिलीवरी के लिए एचएन रिलायंस अस्पताल पहुंचे. गणेश चतुर्थी के मौके पर जल्द ही इंडस्ट्री की यह जोड़ी अपने पहले बच्चे का स्वागत करते नजर आएगी.
By Sheetal Choubey | September 8, 2024 1:38 AM
Deepika Padukone अपनी डिलीवरी के लिए एच एन रिलायंस हॉस्पिटल पहुंच चुकी हैं. उनके साथ उनके पति एक्टर रणवीर सिंह भी हैं. अब जल्द ही दोनों के घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. बता दें कि एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी का ये 9वां महीना है. दिपिका और रणवीर की हॉस्पिटल जाने की वीडियो और फोटोज अब सोशल मीडिया पर चारों ओर छाई हुई है. फैंस भी अपने पसंदीदा जोड़ी के नन्हें मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
डिलीवरी के लिए एचएन रिलायंस अस्पताल पहुंचे दीपिका-रणवीर
आज गणेश चतुर्थी का पहला दिन है, पूरे देश में सभी बप्पा के स्वागत में जुटे हुए हैं. इस बीच जल्द ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने घर बेबी बॉय या बेबी गर्ल का वेलकम करेंगे. सोशल मीडिया पर पपाराजी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण एक ब्लू रंग की लग्जरी कार में एक्ट्रेस की डिलीवरी के लिए एचएन रिलायंस हॉस्पिटल जाते नजर आ रहे हैं.
दिपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की इस वीडियो के नीच फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. बहुत से यूजर्स का मानना है कि दीपिका पादुकोण को बेबी बॉय ही होगा. कई यूजर्स एक्ट्रेस और उनके बेबी की हेल्थ की दुआएं कर रहे हैं.
सिद्धिविनायक के दर्शन किए
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बीते दिन एक साथ सिद्धिविनायक के दर्शन किए थे. जहां एक्ट्रेस दीपिका ग्रीन साड़ी में नजर आईं, वहीं, उनके पति रणवीर सिंह ऑफवाइट कुर्ते पजामे में दिखाई दिए. इनके साथ इनका परिवार भी दर्शन करते नजर आया. अब लगता है कि बप्पा ने दोनों की दुआएं कुबूल ली है, जल्द ही वह अपने नन्हे मेहमान का स्वागत करते नजर आएंगे.