Deepika Padukone Baby Girl: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अब बॉलीवुड के गर्ल पैरेंट क्लब में शामिल हो गए हैं. कल्कि 2898 AD अभिनेत्री ने 8 सितंबर, 2024 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी शेयर की. जिसपर बॉलीवुड सेलेब्स ने जमकर प्यार लुटाया. अब उनकी नन्हीं परी को अस्पताल में एक खास मेहमान मिलने पहुंचा. जी हां मुकेश अंबानी को रणवीर और दीपिका के नवजात बच्ची से मिलने के लिए एचएन रिलायंस अस्पताल जाते देखा गया. अरबपति टाइट सेक्योरिटी के बीच गए. इससे पहले कपल के परिवार वाले भी नन्ही गुड़ियां से मिलने गए थे. बीते दिनों सोशल मीडिया पर दीपिका और रणवीर की बेटी की फोटोज वायरल हुई थी. इसमें एक्ट्रेस ने अपनी गोद में बच्चे को पकड़ रखा था. वहीं पापा साथ में खड़े थे. जब फोटोज की जांच की गई तो ये फर्जी निकली. इसे AI की मदद से बनाया गया था.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में