Baby Name: ट्रेंड में है दीपिका पादुकोण की बेटी का नाम दुआ, अगर आप रखना चाहते हैं, तो अभी जान लें मतलब
Deepika Padukone Baby Girl: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी का नाम काफी यूनिक है और अगर आप भी इस नेम से काफी इम्प्रेस हो चुके हैं और अपने न्यूबोर्न का नाम रखने की सोच रहे हैं, तो पहले इसका मतलब जान लें.
By Ashish Lata | November 4, 2024 11:20 AM
Deepika Padukone Baby Girl: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है. दिवाली पर एक्ट्रेस ने अपनी न्यू बोर्न बेबी की पहली झलक शेयर की. फोटो में कपल ने सिर्फ अपने बच्चे के पैर दिखाए. दुआ ने पिंक कलर का सलवार सूट पहना हुआ था. उनका लुक काफी क्यूट लग रहा था. बता दें कि कपल ने 9 सितंबर को अपनी बेटी का स्वागत किया था.
क्या है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी के नाम का मतलब
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी के नाम का मतलब नेटिजन्स जानना चाहते हैं. ऐसे में दुआ का मतलब प्रार्थना होता है. जब हम किसी बेशकिमती चीज को भगवान से मांगते हैं, तो वह सही वक्त आने पर हमें देते हैं. ऐसे में सिंघम अगेन एक्ट्रेस ने कहा, हमारी बेटी दुआ हमारी प्रार्थनाओं का उत्तर है. हमारे प्यार और खुशी से भरे हुए हैं.” रणवीर ने एक बार खुलासा किया था कि वह अपने होने वाले बच्चे के लिए नामों की एक लिस्ट बना रहे हैं.
दीपिका ने भी से चेंज किया अपना बायो, जानें क्या लिखा
इस बीच, दीपिका ने इस साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर बेबी सितंबर 2024 को आ रहा है. इन-दिनों अभिनेत्री अपनी बेटी के साथ टाइम बिता रही है. उन्होंने अपना बायो भी चेंज किया, जिसमें लिखा, ”लिविंग द ड्रीम.” वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका के पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट हैं. जिसमें नाग अश्विन की कल्कि 2 है. ये मूवी जनवरी-फरवरी 2025 में फ्लोर पर आ जाएगी. अगले साल, वह बिग बी के सह-कलाकार ‘द इंटर्न’ पर काम शुरू करने की भी योजना बना रही है.