Deepika Padukone: मां बनने के बाद इस चीज से स्ट्रगल कर रही हैं दीपिका, सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना दुख
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में मां बनने के बाद के स्ट्रगल को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनकी पोस्ट हर नई मां को खुद से जोड़ने पर मजबूर कर देगी.
By Sahil Sharma | November 6, 2024 7:24 PM
Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर इस साल सितंबर में बेटी दुआ का स्वागत किया, और तब से दीपिका अपनी मदरहुड के खास पलों को फैंस के साथ साझा कर रही हैं. ‘सिंघम अगेन’ में नजर आईं दीपिका ने हाल ही में एक प्यारा-सा रील पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि मां बनने के बाद उनके लिए कौन-कौन से चैलेंजेस आते हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर की दिल की बात
दीपिका ने एक रील शेयर की जिसमें एक छोटे बच्चे का विचार शेयर करते हुए कहा गया, “मैं बस अपने आपको जागा रखने की कोशिश कर रहा हू, क्योंकि अगर मैं सो गया, तो मेरी मा नहा लेगी, खाना खा लेगी, घर साफ कर लेगी, और फिर मुझे स्नेह से नहीं सुलाएगी.” दीपिका ने इस पर मजेदार रिएक्शन देते हुए लिखा, “सच बात!”
इससे पहले दीपिका ने एक और रील शेयर की थी,जिसमे एक बच्चा क्यूट हरकते कर रहा था, जैसे उंगली पकड़ना, मुंह खुला रखकर सोना, उठते ही खिंचाव करना, भूख लगने पर किसी भी चीज को चूसना और अन्य कई प्यारे एक्सप्रेशन्स. ये सब चीजें दीपिका के लिए भी खास हैं, क्योंकि ये उनकी बेटी से जुड़े अनुभव हैं.
दुआ के पहले पोस्ट पर जताया प्यार
दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी का नाम ‘दुआ पादुकोण सिंह’ रखा है और उसकी पहली झलक शेयर करते हुए लिखा, “दुआ: प्रार्थना का अर्थ. क्योंकि वह हमारे जीवन की सबसे प्यारी प्रार्थना का उत्तर है. हमारे दिल प्यार और आभार से भरे हैं.”
वर्क फ्रंट
दीपिका और रणवीर हाल ही में रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में साथ नजर आए, जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में थे. फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है और दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है.