Deepika Padukone upcoming movies: ये हैं दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्में, जिसका दर्शकों को है इंतजार

Deepika Padukone upcoming movies: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सिंघम अगेन के साथ-साथ कई अन्य फिल्मों में नजर आने वाली हैं. चलिए जानते हैं दीपिका की अपकमिंग फिल्मों के बारे में...

By Shweta Pandey | October 9, 2024 7:43 PM
an image

Deepika Padukone upcoming movies: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की खूबसूरती और एक्टिंग दोनों ही लोगों को खूब पसंद आती है. दीपिका ने बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ओम शान्ति ओम से की थी, जो सबसे अधिक कमाई की. इसके बाद से दीपिका बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल हो गईं. आज के दिनों में दीपिका को टक्कर देने वाली कोई भी अभिनेत्री नहीं है. चलिए जानते हैं दीपिका की अपकमिंग फिल्मों के बारे में…

दीपिका की फिल्म सिंघम अगेन

दीपिका एक बेटी की मां बन गई हैं जिसके बाद से इन दिनों वह अपनी बेटी की देखभाल में लगी हुई हैं. इस साल दीपिका फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगी. सिंघम 3 इस साल दीवाली पर रिलीज होगी जिसमें दीपिका एक पुलिसवाली बनी हुई हैं.

दीपिका की अपकमिंग फिल्में

अभिनेत्री दीपिका अपकमिंग फिल्म की बात हो रही है तो बता दें दीपिका ब्रह्मास्त्र 2 ही. इस फिल्म में दीपिका का रोल बेहद अहम होने वाला है. इस फिल्म की कहानी ब्रह्मास्त्र पर है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगे. ब्रह्मास्त्र 2 का निर्देशक अयान मुखर्जी कर रहे हैं.

Also Read: बहुत जल्द होने वाली है प्रभास की शादी की अनाउंसमेंट, एक्टर के करीबी ने दी है हिंट


दीपिका पादुकोण कल्कि 2 में आएंगी नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्म कल्कि 2 में भी नजर आएंगी. कल्कि 2898 एडी में दीपिका की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफस पर जमकर कमाई की थी. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण द इंटर्न नाम की फिल्म में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म में दीपिका और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं.

Also Read: रेखा विधवा होने के बाद भी क्यों लगाती हैं सिंदूर?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version