देवरा का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी
Devara Box Office: जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, खासकर हिंदी बेल्ट में. फिल्म ने अपने पूरे बजट को रिकवर करने के बाद अब 33.17% का मुनाफा भी कमा लिया है. फिल्म में जान्हवी कपूर और सैफ अली खान जैसे बड़े सितारे हैं, और इसे डायरेक्ट किया है कोराटाला शिवा ने.
हिंदी बेल्ट में 10 दिनों की कमाई
देवारा ने हिंदी में 10 दिनों में कुल 53.27 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसमें से 9वें दिन यानी दूसरे रविवार 6 अक्टूबर को 3.75 करोड़ की कमाई की. ये दूसरे शुक्रवार के मुकाबले 50% की बढ़त थी, जब फिल्म ने 2 करोड़ कमाए थे.
मेकर्स को हुआ जबरदस्त मुनाफा
फिल्म ने अब तक 466 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है, जिसमें 72.25 करोड़ का ओवरसीज कलेक्शन शामिल है. वहीं, भारत में 9 दिनों के बाद फिल्म का कलेक्शन 234.10 करोड़ तक पहुंच चुका है. इस तरह से मेकर्स को अब तक 13.27 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हो चुका है, और फिल्म की सफलता का सिलसिला जारी है.
When the sea gets wild…..
— Devara (@DevaraMovie) October 7, 2024
nothing can stop a force like #Devara 🔥#BlockbusterDevara pic.twitter.com/18Q4wxLbXr
बजट से आगे निकली देवरा पार्ट 1
कोरटाला शिवा द्वारा निर्देशित देवरा पार्ट 1 का बजट 300 करोड़ रुपये है. लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में 466 करोड़ कलेक्शन के साथ अपने बजट को पार कर लिया है. फिल्म में मां का इमोशन, बाप-बेटे का डबल रोल, और एक्शन सीक्वेंस जैसे एलिमेंट्स हैं, हालांकि, कुछ जगह कहानी कमजोर भी नजर आती है. बावजूद इसके, फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है.
लंबे समय बाद जूनियर एनटीआर की सोलो रिलीज
जूनियर एनटीआर की ये पहली सोलो रिलीज है जो पिछले छह सालों में आई है. इससे पहले उन्हें 2018 में अरविंदा समेथा वीरा राघव में देखा गया था. इसके बाद वो एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में रामचरण के साथ नजर आए थे, जो 2022 में आई थी.
Also read:Devara Hit or Flop: सिर्फ 7 दिन में ही फिल्म हीट, जानिए अब तक हुआ कितना प्रॉफिट
Also read:जूनियर एनटीआर ने दी फिल्म के अगले पार्ट की जानकारी,जानिए आखिर क्या होगा फिल्म में खास
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में