बॉक्स ऑफिस पर देवरा की जबरदस्त शुरुआत
Devara Hit or Flop:जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने 27 सितंबर 2024 को थिएटर्स में दस्तक दी और आते ही धूम मचा दी. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में ही जबरदस्त कमाई करते हुए 100% बजट रिकवर कर लिया है और उस पर 20% का प्रॉफिट भी जोड़ लिया है. हालांकि, फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. कुछ लोग इसके शानदार एक्शन सीन्स से इंप्रेस हैं, तो कुछ लोग इसकी स्टोरीलाइन को प्रेडिक्टेबल बता रहे हैं. फिर भी, देवरा ने अपने पहले हफ्ते में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है.
फिल्म की शुरुआत कैसे रही?
देवरा ने हिंदी मार्केट में भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. पहले ही दिन फिल्म ने 7.95 करोड़ की कमाई की, जो किसी भी साउथ फिल्म के लिए हिंदी मार्केट में बड़ी ओपनिंग मानी जाती है. कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तो फिल्म का प्रदर्शन शानदार रहा, लेकिन हिंदी ऑडियंस से इसे एक बड़ा सरप्राइज मिला.
डे वाइज कलेक्शन
फिल्म की कमाई की बात करें, तो देवरा ने पहले हफ्ते में शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 7.95 करोड़ का बिजनेस किया वही ये नंबर डे 2: 9.50 करोड़, डे 3: 12.07 करोड़, डे 4: 4.40 करोड, डे 5: 4.80 करोड़ डे 6: 7.15 करोड़,डे 7: 2.40 करोड़ जिसको मिला के पहले हफ्ते के बाद फिल्म की कुल कमाई 48.27 करोड़ रुपये हो चुकी है.
क्या देवरा फिल्म हिट है या फ्लॉप?
देवरा फिल्म सिर्फ 7 दिनों में ही हिट हो चुकी है. फिल्म ने अपना बजट रिकवर कर लिया है और 20% का प्रॉफिट भी कमा लिया है.
He’s the Dark Cloud of FEAR
— Devara (@DevaraMovie) October 4, 2024
looming over all rivals 🔥
See it. Feel it. Fear it in Cinemas now.#Devara #DevaraBlockbuster pic.twitter.com/v707pr9GGZ
कितना प्रॉफिट हुआ है?
देवरा को हिंदी मार्केट में 40 करोड़ के बजट में बनाया गया था, और पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 8.27 करोड़ का प्रॉफिट कमाया है. यानी, 20% का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट सिर्फ 7 दिनों में ही देखने को मिल रहा है.
आगे का सफर
अब देवरा के पास एक हफ्ते का और समय है, जब तक आलिया भट्ट की जिगरा और राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो थिएटर्स में नहीं आतीं. इन फिल्मों के आने से देवरा की स्पीड कम हो सकती है, लेकिन हिंदी मार्केट में इसे पहले ही हिट का टैग मिल चुका है. जो भी कमाई अब होगी, वो बोनस होगी.
Also read:जूनियर एनटीआर ने 30 दिन पानी के अंदर शूटिंग की, फिल्म के स्टंट्स में है पानी का धांसू खेल
Also read:Devara Part 2: जूनियर एनटीआर ने दी फिल्म के अगले पार्ट की जानकारी,जानिए आखिर क्या होगा फिल्म में खास
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में