जूनियर एनटीआर की जबरदस्त वापसी
Devara जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म देवरा पार्ट 1 को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. RRR के बाद ये उनकी पहली फिल्म है, और फैंस इस फिल्म को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं. देवरा की रिलीज 27 सितंबर को है, लेकिन इसके पहले ही एडवांस बुकिंग में 6 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं.
टिकट्स की धड़ाधड़ सेल
देवरा की एडवांस बुकिंग अभी से धमाल मचा रही है. फिल्म ने इंडिया में 28 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है. वर्ल्डवाइड, ये सेल्स 50 करोड़ रुपये को छू रही हैं. सैकनिल्क के हिसाब से, फिल्म की ओपनिंग 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है. अगर फिल्म को पब्लिक से पॉजिटिव रिव्यूज मिलते हैं, तो ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.
हिंदी वर्जन से भी उम्मीदें
अभी तक फिल्म के हिंदी वर्जन की बुकिंग फुल फ्लेज में शुरू नहीं हुई है, लेकिन बुधवार यानी आज से शुरू होने वाली है. एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि हिंदी ऑडियंस से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.
स्टारकास्ट और डायरेक्शन
देवरा पार्ट 1 को कोरटला सिवा डायरेक्ट कर रहे हैं, जो पहले भी कई हिट फिल्में बना चुके हैं. फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी हैं. खास बात ये है कि सैफ इसमें विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं और ये उनकी पहली तेलुगु फिल्म है. इनके अलावा प्रकाश राज, मेक्का श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और नारायण जैसे स्टार्स भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
फिल्म का दो पार्ट में बंटना
पहले देवरा को एक सिंगल मूवी के तौर पर प्लान किया गया था, लेकिन अब इसे दो हिस्सों में डिवाइड कर दिया गया है. इसका पहला पार्ट 27 सितंबर को रिलीज हो रहा है और इसे सोलो रिलीज का फायदा मिलेगा. हिंदी मार्केट में इसे सोलो रिलीज मिल रही है, जहां स्त्री 2 भी ध्यान खींचे हुए है.
फिल्म की सक्सेस की उम्मीदें
अभी तक की एडवांस बुकिंग और जूनियर एनटीआर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए, देवरा से बड़े रिकॉर्ड की उम्मीद की जा रही है. अगर फिल्म को ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो ये 100 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन आराम से कर सकती है और शायद कुछ नए रिकॉर्ड भी बना दे.
Also read:Devara Part 2: जूनियर एनटीआर ने दी फिल्म के अगले पार्ट की जानकारी,जानिए आखिर क्या होगा फिल्म में खास
Also read:ये 3 सवाल देंगे जवाब, क्या जूनियर एनटीआर की फिल्म होगी इस साल की सबसे बड़ी मास एंटरटेनर
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में