जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की ‘देवरा’ अब नेटफ्लिक्स पर
Devara OTT Release: जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा: पार्ट 1 का इंतजार अब आखिरकार खत्म होने वाला है, डायरेक्टर कोराटाला शिवा की ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म, जो 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. भले ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मिक्स्ड रिस्पॉन्स पाया हो, पर जान्हवी की तेलुगू डेब्यू वाली ये फिल्म OTT पर काफी एक्साइटमेंट क्रिएट कर रही है.
नेटफ्लिक्स पर कब देख सकेंगे ‘देवरा’?
फैंस के लिए खुशखबरी है कि देवरा: पार्ट 1 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक जबरदस्त पोस्टर शेयर करके बताया कि ये फिल्म 8 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. पोस्टर में जूनियर एनटीआर को एक खतरनाक अवतार में दिखाया गया है, हाथ में भाला लिए हुए वो एक पत्थर पर खड़े हैं. नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “तैयार हो जाइए… समुंदर में तूफान उठने का और पहाड़ियों पर टाइगर की गूंज सुनने का समय आ गया है. देखिए देवरा 8 नवंबर से सिर्फ नेटफ्लिक्स पर!”
फैंस का रिएक्शन और ज्यादा एक्साइटमेंट
जैसे ही ये खबर आई, फैंस के रिएक्शन भी आने लगे. एक यूजर ने लिखा, “वेट खत्म होने वाला है!” तो किसी ने कमेंट किया, देवरा का तूफान आ रहा है.लोग लाल दिल और आग वाले इमोजी के साथ अपनी एक्साइटमेंट दिखा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि इसका हिंदी वर्जन कब आएगा.
#DevaraOnNetflix from Nov 8th 🌊 #Devara 🔥 pic.twitter.com/EWRKcteuPZ
— Devara (@DevaraMovie) November 5, 2024
कास्ट एंड क्रू
फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के अलावा, सैफ अली खान खतरनाक विलेन ‘भैरा’ का रोल निभा रहे हैं. शाइन टॉम चैको, प्रकाश राज और श्रीकांत जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे,अब तो फैंस नेटफ्लिक्स पर इस धमाके का इंतजार कर रहे हैं – तो कैलेंडर में 8 नवंबर को मार्क कर लीजिए.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में