सैफ अली खान का लुक हुआ रिवील, सोशल मीडिया पर छाया
Devara part 1: फिल्म ‘देवारा: पार्ट 1’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान लीड रोल्स में हैं. खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए सैफ अली खान तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं. हाल ही में सैफ अली खान का फिल्म में निभाए जाने वाले किरदार ‘भैरा’ का पहला लुक रिलीज किया गया है.
धर्मा प्रोडक्शन्स ने शेयर किया सैफ का लुक
सैफ अली खान के इस दमदार और खतरनाक लुक को धर्मा प्रोडक्शन्स के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. इस लुक में सैफ एक रस्टिक और रॉ अवतार में नजर आ रहे हैं, जो उनकी पर्सनालिटी को पूरी तरह से बदल कर रख देता है. फैंस ने इस लुक को खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है.
जूनियर एनटीआर का खास मैसेज
जूनियर एनटीआर ने भी सैफ अली खान को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज में विश किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर सैफ के लिए लिखा, “हैप्पी बर्थडे सैफ सर! एक और शानदार साल की शुरुआत हो रही है. भैरा को दुनिया के सामने लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.” इस मैसेज के बाद फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
Happy birthday Saif sir. Here's to another amazing year of creating magic on screen! Can’t wait for the world to witness BHAIRA.
— Jr NTR (@tarak9999) August 16, 2024
फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म ‘देवारा: पार्ट 1’ 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा कर रहे हैं और इसमें भरपूर एक्शन और ड्रामा की उम्मीद की जा रही है. सैफ अली खान के इस नए अवतार को देखकर फैंस की उत्सुकता चरम पर है और वे इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सैफ के लिए खास साल
सैफ अली खान के लिए यह साल खास होने वाला है क्योंकि ‘देवारा’ के साथ वह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं. उनके इस नए और खतरनाक लुक ने फैंस के दिलों में उत्साह और बढ़ा दिया है.
देवरा इस साल की मच अवैटेड फिल्मों में से एक हैं, फिल्म से रिलीज किये जा रहें हर एक बाईट सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हों रहें हैं, जो फिल्म के हाइप को दिखाता है, फिल्म रिलीज में अब एक महीने काई फर्क बचा है, फिल्म के गाने आलरेडी चार्टबस्टर हैं, जिन से फिल्म का बज्ज तेज हो गया है, फैन्स को फिल्म से काफी उम्मीद है.
Also read:NTR 31: जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की धमाकेदार फिल्म की बड़ी अपडेट, रिलीज डेट आयी सामने
Entertainment Trending Videos
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में