Devendra Fadnavis Oath: देवेन्द्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में इन बॉलीवुड स्टार्स ने की शिरकत, आप भी देखें VIDEO
Devendra Fadnavis Oath: देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लीं. इस समारोह में बॉलीवुड के कई स्टार्स ने शिरकत की. लिस्ट में सलमान और शाहरुख खान का नाम शामिल है.
By Ashish Lata | December 5, 2024 5:27 PM
Devendra Fadnavis Oath: भाजपा विधायक दल के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार डिप्टी सीएम बने. इस समारोह में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स ने भी शिरकत की. सलमान खान, शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स को स्पॉट किया गया.
महाराष्ट्र सरकार के शपथ समारोह में बॉलीवुड सेलेब्स ने लगाया चार चांद
बॉलीवुड के किंग खान जब समारोह में पहुंचे तो उन्हें मुकेश अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट के साथ बातचीत करते हुए देखा गया. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और फिर चिट-चैट की. अभिनेता संजय दत्त भी महाराष्ट्र सरकार के शपथ समारोह में शामिल हुए. इसके अलावा कैलाश खेर और उनकी मंडली आजाद मैदान में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में परफॉर्म करने वाली है.
#WATCH | Mumbai | Actor Shah Rukh Khan attends the oath ceremony of the Maharashtra government
#WATCH | Sachin Tendulkar along with his wife Anjali and Aditya Birla group chairman, Kumar Mangalam Birla are among the attendees at the Maharashtra government oath ceremony
बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा इन लोगों को भी भेजा गया है निमंत्रण
राजनीतिक दिग्गजों और बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा बिजनेस टाइकून, खेल हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है. मुकेश अंबानी का पूरा परिवार समारोह में मौजूद है. 40,000 भाजपा समर्थकों के रहने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और विभिन्न धर्मों के नेताओं सहित 2,000 वीवीआईपी लोगों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.