Devoleena Bhattacharjee: प्रेग्नेंसी की वजह से जल्दबाजी में देवोलीना ने की शादी? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कुछ दिन पहले ही अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की. शादी की तसवीरें देख सब चौंक गए थे. देवोलीना ने गुपचुप तरीके से शादी की और उसके बाद एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी को लेकर बातें सोशल मीडिया पर चलने लगी. अब एक्ट्रेस ने इसपर जवाब दिया है.

By Divya Keshri | December 24, 2022 11:29 AM
an image

कुछ दिन पहले ही टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने गुपचुप तरीके से अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी कर ली. दोनों ने काफी सिंपल तरीके से शादी की. शहनवाज और देवोलीना दोनों एक-दूसरे को तीन साल से डेट कर रहे थे.

शहनवाज शेख से जल्दबाजी में शादी करने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स देवोलीना भट्टाचार्जी को ये कहकर ट्रोल करने लगे कि वो प्रेग्नेंट थी, इस वजह से उन्होंने शादी की. अब इसपर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब दिया है.

देवोलीना ने ईटाइम्स को बताया, “मुझे किसी को कुछ भी सही ठहराने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन आसपास के लोग हैं जो सोचते हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं और इसलिए मैंने अचानक शादी कर ली. मैं हैरान हूं और इस तरह के घटिया कमेंट्स करने वाले लोगों के लिए दुख होता है.”

देवोलीना ने आगे कहा, “ये दोगलापन अलग ही लेवल का है जब आप किसी को प्रताड़ित करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. वो किसी को खुश नहीं देख सकते. मैं इन कमेंट्स को पढ़कर खूब हंसती हूं और बाद में जाने देती हूं.”

देवोलीना भट्टाचार्जी को गोपी बहू के नाम से हर घर में पहचाना जाता है. एक्ट्रेस बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली देवोलीना के इंस्टाग्राम पर अच्छे-खासे फॉलोअर्स है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version