देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर मौनी रॉय तक, टीवी सेलेब्स जिन्हें साल 2022 में मिला प्यार, लिये सात फेरे

साल 2022 टीवी इंडस्ट्री के कुछ कपल के लिए काफी अच्छा रहा. उन्होंने अपने प्यार के साथ सात फेरे लिए. इसमें बिग बॉस 13 फेम देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर ब्रह्मास्त्र ब्यूटी मौनी रॉय तक का नाम शामिल है.

By Ashish Lata | December 17, 2022 11:23 PM
an image

देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी ने लोनावाला में जिम ट्रेनर शानवाज शेख से रजिस्टर्ड शादी कर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी. दोनों कपल की फोटोज और वीडियोज काफी वायरल हुए. देवो लाल सुर्ख साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थी.

अफसाना खान

बिग बॉस 15 फेम अफसाना खान ने इसी साल 20 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साज संग शादी की है. उनकी शादी काफी ग्रैंड थी, जिसमें कई रश्मि देसाई, उमर रियाज, हिमांशी खुराना सहित कई सेलेब्स शामिल हुए थे.

करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना ने 5 फरवरी 2022 को बिजनेसमैन वरुण बंगेरा संग शादी की. दोनों ने गोवा में काफी अलग ढंग से एक दूसरे संग सात फेरे लिए थे. करिश्मा ने वरुण के लिए डांस भी किया था.

मानसी श्रीवास्तव

टीवी अभिनेत्री मानसी श्रीवास्तव, जो नकुल मेहता और सुरभि चंदना संग इश्कबाज सीरियल में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. उन्होंने भी 22 जनवरी को फोटोग्राफर कपिल तेजवानी से शादी की. वेडिंग में श्रेनु पारिख, धीरज धूपर, कुणाल जयसिंह और नेहालक्ष्मी अय्यर सहित कई हस्तियों ने भाग लिया.

मोहित रैना

मोहित रेन ने 1 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड अदिति से शादी कर सबको चौंका दिया था. उनकी शादी काफी प्राइवेट तरीके से हुई थी. हालांकि कपल अपने वेडिंग आउटफिट में काफी स्मार्ट लग रहे थे.

मौनी रॉय

इस साल की शुरुआत में यानी 22 जनवरी को टीवी की सबसे लोकप्रिय ‘नागिन’ मौनी रॉय ने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ गोवा में शादी की. दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों के बाद दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. मौनी-सूरज की शादी में अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी और आशका गोराडिया सहित कई लोकप्रिय हस्तियां शामिल हुईं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version