Dhanashree Verma ने क्रिकेटर पति से मांगे 60 करोड़, परिवार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एलिमनी के आंकड़े…

Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. खबरें यह भी है कि एक्ट्रेस ने 60 करोड़ एलिमनी के तौर पर मांगे है. अब उनके परिवार ने इसपर सफाई दी.

By Ashish Lata | February 21, 2025 4:05 PM
an image

Dhanashree Verma: सभी रूमर्स पर मुहर लगाते हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने ऑफिशियल तौर पर तलाक ले लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो, उन्हें बांद्रा फैमिली कोर्ट में बुलाया गया, जहां कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं. हालांकि, अब जिस चीज ने ऑनलाइन बड़ी हलचल मचा दी है, वह यह है कि धनश्री ने 60 करोड़ एलिमनी के तौर पर मांगे है. एक्ट्रेस के परिवार ने इन रूमर्स पर रिएक्ट किया है.

क्या धनश्री वर्मा ने मांगे है 60 करोड़

धनश्री वर्मा के परिवार ने उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा जा रहा था कि कोरियोग्राफर ने उनके क्रिकेटर-पति युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद 60 करोड़ रुपये मांगे थे. धनश्री परिवार के एक सदस्य ने एक बयान जारी किया और एलिमनी न्यूज को बेसलेस बताया. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एक्ट्रेस ने कभी भी पैसों की डिमांड नहीं की.

धनश्री वर्मा के एलिमनी पर क्या बोले परिवार वाले

धनश्री वर्मा के परिवार ने कहा, ”एलिमनी के आंकड़े के बारे में प्रसारित किए जा रहे निराधार दावों से हम बहुत नाराज हैं. मैं बिल्कुल स्पष्ट कर दूं कि ऐसी कोई राशि कभी नहीं मांगी गई. इन अफवाहों में जरा भी सच्चाई नहीं है. इस तरह की झूठी बातें प्रकाशित करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना है, जिससे न केवल पार्टियों बल्कि उनके परिवारों को भी अनावश्यक दिक्कतें होती है. इस तरह की लापरवाह रिपोर्टिंग से केवल नुकसान होता है और हम मीडिया से गलत सूचना फैलाने से पहले संयम बरतने और तथ्यों की जांच करने का आग्रह करते हैं और सभी की गोपनीयता का सम्मान भी करते हैं.”

धनश्री की वकील ने क्या कहा

धनश्री की वकील अदिति मोहोनी ने भी एक बयान जारी किया और कहा, “कार्यवाही पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है, मामला फिलहाल विचाराधीन है. मीडिया को रिपोर्ट करने से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए, क्योंकि बहुत सारी भ्रामक जानकारी प्रसारित की जा रही है.” साल 2020 में शादी के बंधन में बंधे धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 20 फरवरी, 2025 को मुंबई की एक अदालत में अपने तलाक को अंतिम रूप दिया.

यह भी पढ़ें- Dhanashree Verma Net Worth: कितने करोड़ की मालकिन हैं युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ, इस यूट्यूब चैनल से हुई पॉपुलर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version