Dhanashree Verma चहल से तलाक के बाद दूसरी बार प्यार को हैं तैयार? बोलीं- प्यार के लिए ओपन…

Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद उनकी एक्स वाइफ और इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा ने खुलासा किया है कि वह अब दूसरे प्यार को लेकर पॉजिटिव हैं. और अब आगे उनकी जिंदगी में अगर प्यार दस्तक देता है तो वह मना नहीं करेंगी.

By Sheetal Choubey | May 28, 2025 6:23 PM
an image

Dhanashree Verma on Love After Divorce: कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया स्टार धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 2020 में शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया. शादी के चार साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया और अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. इन दिनों धनश्री अपने करियर और पर्सनल ग्रोथ पर ध्यान दे रही हैं. लेकिन उन्होंने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में ये साफ किया कि उनका प्यार से भरोसा नहीं टूटा है और वो भविष्य में दोबारा प्यार को मौका देने के लिए तैयार हैं.

दूसरे प्यार को लेकर धनश्री का नजरिया

धनश्री वर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैं प्यार के लिए ओपन हूं. अगर फ्यूचर में मेरी लाइफ में प्यार आता है तो मैं उसे नकारूंगी नहीं. मैं हमेशा मानती हूं कि प्यार जिंदगी का सबसे खूबसूरत हिस्सा है. वक्त के साथ प्यार को लेकर सोच जरूर बदलती है, लेकिन उसका महत्व नहीं.” उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल वो अपने करियर और फैमिली पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं और खुद को पर्सनली डिवेलप करने में व्यस्त हैं.

तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कर रही हैं डेब्यू

धनश्री वर्मा जल्द ही तेलुगू सिनेमा में अपनी पहली फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए एक नया अनुभव होगा.”

यूजी को मिला दूसरा प्यार

धनश्री एक तरफ अपने दूसरे प्यार के लिए तैयार हैं. तो वहीं, उनके एक्स पति युजवेंद्र चहल की जिंदगी में प्यार दस्तक दे चूका है, वह और कोई नहीं आरजे महवश हैं. हालांकि, दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त कहते हैं और एक दूसरे के लिए फीलिंग्स आधिकारिक तौर पर दोनों ने बयां नहीं किया है लेकिन अक्सर पार्टी या इवेंट्स में इन्हें एक साथ देखा जाता है. वहीं, इनके फैंस भी इस जोड़ी को रियल लाइफ में चेम्सिट्री बनाते देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़े: Kesari Veer Box Office Collection Day 5: सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ हिट या फ्लॉप, कमाई जान सिर फोड़ लेंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version