सील हुआ धर्मेंद्र का He Man रेस्टोरेंट, 14 फरवरी को हुआ था उद्घाटन

Dharmendra- बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र ने वेलेंटाइन्स डे पर अपना नया रेस्टोरेंट खोला था. इस रेस्टोरेंट का नाम उन्होंने He Man रखा था

By Divya Keshri | March 8, 2020 11:37 AM
feature

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र (Dharmendra) ने वेलेंटाइन्स डे पर अपना नया रेस्टोरेंट खोला था. इस रेस्टोरेंट का नाम उन्होंने He Man रखा था, लेकिन अब इस रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है. धर्मेन्द्र के इस रेस्टोरेंट को अवैध निर्माण के चलते सील किया गया है.

बॉलीवुड ऐक्टर धर्मेन्द्र के रेस्टोरेंट ‘ही-मैन’ को करनाल नगर निगम (हरियाणा) ने अवैध निर्माण के चलते सील किया है. पुलिस ने कहा है कि नेशनल हाईवे-44 पर स्थित यह फ्रैंचाइजी दिल्ली स्थित बिजनेसमैन प्रमोद कुमार को दी गई थी.

बता दें कि धर्मेन्द्र ने खुद इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया था. धर्मेन्द्र ने रेस्टोरेंट की अनाउंसमेंट करते हुए कहा था, ‘प्रिय मित्रों, मेरे रेस्तरां ‘गरम धरम ढाबा’ की कामयाबी के बाद, अब मैं घोषणा कर रहा हूं हम लोग खेतों से सीधे खाने की टेबल के कॉन्सेप्ट वाले रेस्तरां (ढाबा) ‘ही मैन’ की शुरुआत करने जा रहे है. मैं आपके प्यार और सम्मान का दिल से आदर करता हूं. आप सबको ढ़ेर सारा प्यार.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version