बेटे को जन्म देने के 9 दिन बाद भी क्यों हैं अस्पताल में भर्ती हैं Dipika Kakar, पापा शोएब बोले- बेबी को अभी..

शोएब इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में खुलासा किया है कि डिलीवरी के इतने दिन बाद भी दीपिका कक्कड़ को अस्पताल से छुट्टी क्यों नहीं मिल रही है. इसके अलावा उन्होंने अपने न्यू बोर्न बेबी की फोटो परिवार वालों को दिखाई.

By Ashish Lata | June 29, 2023 7:44 AM
an image

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ बीते 21 जून को माता-पिता बन गये हैं. दीपिका ने बेटे को जन्म दिया है. एक्टर ने इस खुशखबरी को शेयर करते हुए कहा, “अलहम्दुलिल्लज आज 21 जून 2023 की सुबह हमें एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है. यह प्रीमैच्‍योर बेबी है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है”. अब एक्टर ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में फैंस को बताया कि आखिरकार उस दिन क्या हुआ था. दीपिका को कैसे अस्पताल ले गये और कैसे हमारा बेबी इस दुनिया में आया.

बेबी को लेकर शोएब ने कही ये बातें

शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब ब्लॉग में बताया कि दीपिका को लगभग 1 बजे प्रेग्नेंसी का दर्द उठा था. उन्होंने कहा, ‘यह पूरा फिल्मी सीन था और हम उन्हें अस्पताल ले गए.’ जब बेबी इस दुनिया में आ गया था, तो शोएब इमोशनल हो गये और उन्होंने सभी घरवालों और दोस्तों को ये खुशखबरी दी. एक्टर के दोस्त ने उन्हें ढेर सारी मिठाईयां भी खिलाई. रिकवरी रूम से बाहर आते हुए दीपिका ने कहा, ”बेबी का रोना सबसे अच्छी चीज है जिसे आप अपने जीवन में सुन सकते हैं. वह बहुत ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रहा था.


शोएब की अम्मी हुई इमोशनल

अस्पताल में शोएब की बहन सबा और उनके पति सनी भी मौजूद थे. शोएब की टीम, जो उनके परिवार का हिस्सा हैं, वे सभी इस खुशखबरी से काफी खुश दिखे. जैसे ही रेहान आया, वह बेबी को देखना चाहता था. हालांकि छोटू अभी इनक्यूबेटर में है. शोएब की मां ने दीपिका से मुलाकात की और रोने लगी. अम्मी बोली- “तुम्हें अंदाजा नहीं है कि तुमने हमें कितनी खुशी दी है.” उन्होंने यह भी कहा कि यह खुशखबरी सुनकर शोएब के पिता बहुत रोए थे. शोएब ने अपनी मां को बच्चे की तस्वीरें भी दिखाईं. वह बच्चे की तस्वीरों को चूमती रही और खिलखिलाती रही.

Also Read: Shoaib Ibrahim ने बेटे के नाम का किया खुलासा, बताया कब दीपिका कक्कड़ और छोटू बेबी को ले जाएंगे घर, VIDEO
शोएब ने बताया क्यों अभी तक अस्पताल में हैं दीपिका

शोएब ने कहा कि “दिन-ब-दिन बच्चे में बहुत सुधार हो रहा है. दीपिका के डिस्चार्ज होने में देरी का एकमात्र कारण यह है कि उन्हें बच्चे को अपना दूध पिलाना है. हालांकि डॉक्टर ने कहा कि हम इसे ला सकते हैं, लेकिन हम मीरा रोड में रहते हैं और अस्पताल बांद्रा में है, इसमें बहुत समय लगेगा. दिन में तीन बार दूध पहुंचाना संभव नहीं है. इसीलिए हम अभी भी यहां हैं. ”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version