Dipika Kakar: बेबी बॉय की मां बनी दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले- मम्मी और बच्चा…

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. ये खबर नई पिता बने शोएब इब्राहिम ने दिया. उन्होंने लिखा, मम्मी और बेबी बिल्कुल ठीक है.

By Ashish Lata | June 23, 2023 7:25 AM
an image

बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ के घर में फाइनली किलकारियां गुंजी है. एक्ट्रेस ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. नये पिता बने शोएब इब्राहिम ने कहा कि मम्मी और बेटा बिल्कुल ठीक है. आप सब उनके लिए दुआ करें. इंस्टाग्राम स्टोरी पर शोएब ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “अलहम्दुलिल्लज आज 21 जून 2023 की सुबह हमें एक बच्चे का आशीर्वाद मिला है. यह प्रीमैच्‍योर बेबी है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है”. एक्ट्रेस के मां बनने पर उनके फैंस ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं.

शोएब ने मंगलवार को अपने जन्मदिन की पोस्ट में अपनी और अपने जन्मदिन के केक की एक तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, “यह पापा टू बी” है और इंशाअल्लाह मैं जल्द ही अपने जीवन के एक नए चरण में प्रवेश करूंगा…मैं खुद इंतजार नहीं कर सकता. बहुत अधिक भावनाएं, बहुत अधिक उत्साह. आपकी प्यारी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं आप सभी से प्यार करता हूं.” बता दें कि कल शोएब का जन्मदिन था और आज वो एक बच्चे के पापा बन गये हैं.

इस साल जनवरी में दीपिका और शोएब ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. कपल अक्सर फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर करते रहते थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी और एक्टिंग छोड़ने के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने खुलासा किया था कि अभी कुछ साल वह अपने बेबी का पूरी तरह ख्याल रखेंगी.

दीपिका ने अपना टेलीविजन डेब्यू 2010 में ‘नीर भरे तेरे नैना देवी’ से किया. जिसमें उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया था. इसके बाद वह ‘ससुराल सिमर का’ और ‘अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो’ में नजर आईं. उन्होंने ‘झलक दिखला जा 8’, ‘नच बलिए 8’ और ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में भी भाग लिया था. दीपिका बिग बॉस 12 की विनर भी रह चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार ‘कहां हम कहां तुम’ (2019-2020) में देखा गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version