Dipika Kakar: बेबी गर्ल की मां बनीं दीपिका कक्कड़! गौहर खान बोलीं- मुझे एक एहसास…

ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ के घर जल्द ही नया मेहमान आने वाला है. बीते दिनों खबरें आ रही थी कि एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. हालांकि अब गौहर खान ने कहा कि दीपिका को बेटी होगी.

By Ashish Lata | June 22, 2023 2:16 PM
an image

बिग बॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस इन-दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. बीते दिनों ऐसी खबरें आ रही थी कि दीपिका और शोएब इब्राहिम के घर किलकारियां गुंजी हैं और दोनों को जुड़वां बच्चों का आशीर्वाद मिला है. हालांकि बाद में शोएब ने एक ब्लॉग शेयर कर, इस बात को महज अफवाह बताया है. अब टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने बताया कि दीपिका कक्कड़ बेबी गर्ल को जन्म दे सकती हैं. बता दें कि हाल ही में गौहर ने बेटे जहान का स्वागत किया.

दीपिका की पोस्ट पर गौहर का कमेंट

दीपिका कक्कड़ ने शोएब के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर में दोनों स्टार्स व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम पैंट में हैं. कपल एक दूसरे संग काफी खुश लग रहे हैं और खुशी-खुशी पोज दे रहे हैं. दीपिका ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “आप मेरे साथ हैं…मेरी दुनिया को खुश कर देते हैं @shoaib2087.” पोस्ट पर गौहर खान के कमेंट ने फैंस का ध्यान खींचा. उन्होंने लिखा, “एक खूबसूरत लड़की के लिए तैयार हो जाओ, इंशाअल्लाह.. मुझे एक फीलींग्स आ रही हैं.”

दीपिका के बेबी के लिए काफी एक्साइटेड हैं फैंस

अभिनेत्री संभावना सेठ ने लिखा, “भगवान भला करे.” जहां अधिकांश फैंस ने दीपिका की ग्लोइंग फेस की जमकर तारीफ की. इस साल जनवरी में, दीपिका और शोएब इब्राहिम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से माता-पिता बनने की खुशखबरी फैंस को दी थी. कपल अक्सर फैंस के साथ प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर करते हुए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. शोएब और दीपिका ने शो ससुराल सिमर का में साथ काम किया और कुछ सालों तक डेट किया. उन्होंने 2018 में शादी की.

Also Read: Adipurush Star Cast Fees: राघव बनने के लिए प्रभास को मिली भारी भरकम फीस, कृति सेनन ने भी चार्ज की मोटी रकम
दीपिका का करियर

दीपिका ने साल 2010 में नीर भरे तेरे नैना देवी के साथ अपना टीवी डेब्यू किया और जल्द ही ससुराल सिमर का और अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो जैसे लोकप्रिय शो में दिखाई दीं. दीपिका ने झलक दिखला जा 8 और नच बलिए 8 सहित कुछ डांस रियलिटी शो में भी भाग ले चुकी हैं. हाल ही में, उन्हें एंटरटेनमेंट की रात में देखा गया था. वह बिग बॉस 12 की विनर भी रह चुकी हैं. वहीं गौहर और जैद ने 10 मई को अपने पहले बच्चे, का स्वागत किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version