Dipika Kakar ने अपने नन्हे राजकुमार का रखा ये नाम, बताया क्या है मतलब, आप भी जान लीजिए

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने लेटेस्ट व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे डिलीट कर दिया. वीडियो में उन्होंने अपने बेटे का नाम रिवील किया था. अब उन्होंने वीडियो को क्यों हटा दिया है, इसके बारे में आपको बताते है.

By Divya Keshri | July 17, 2023 9:36 AM
an image

Dipika Kakar Son Name: दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम पिछले महीने ही माता-पिता बने हैं. दीपिका ने बेबी बॉय को जन्म दिया था और अब तक उन्होंने बच्चे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है. कपल बच्चे को लेकर अपने घर आ गए है, जहां उनके परिवार ने उनका जोरदार स्वागत किया था. लवबर्ड्स ने पिछले व्लॉग में बताया था कि वो जल्द ही बेटे का नाम बताएंगे. अब लगता है उन्होंने अपने राजकुमार के लिए नाम सोच लिया है. चलिए आपको उसके नाम के बारे में बताते है.

दीपिका कक्कड़ ने बेटे का रखा ये नाम

दरअसल, टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने लेटेस्ट व्लॉग अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इसे डिलीट कर दिया. वीडियो में उन्होंने अपने बेटे का नाम रिवील किया था. दीपिका और शोएब इब्राहिम ने अपने बेटे का नाम रूहान रखा है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम “रूहान इब्राहिम” रखा है और इसका मतलब “दयालु, आध्यात्मिक” होता है. बता दें कि ये नाम उन्होंने बच्चे के जन्म के 3 सप्ताह बाद घोषणा की.

दीपिका कक्कड़ ने डिलीट किया व्लॉग

दीपिका कक्कड़ ने जैसे ही अपने व्लॉग में अपने बेटे के नाम का खुलासा किया, वैसे ही उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. यूजर्स उन्हें बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर उन्हें ट्रोल करने लगे. हालांकि जिसके बाद एक्ट्रेस ने वो वीडियो डिलीट कर दिया. हालांकि तब तक वीडियो वायरल हो गया था. अभी तक वीडियो डिलीट करने पर ना तो दीपिका और ना ही शोएब इब्राहिम का कोई रिएक्शन आया है. बता दें कि 21 जून को अपने बच्चे के बारे में बताते हुए शोएब ने इंस्टा स्टोरी में लिखा था,”अलहम्दुलिल्लाह, आज 21 जून 2023 की सुबह हमारे बच्चे का जन्म हुआ है. यह समय से पहले हुई डिलीवरी है, चिंता की कोई बात नहीं है. हमें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल रखें.

दीपिका कक्कड़ ने कही थी ये बात

पिछले व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने बताया कि अपने नवजात बेटे के साथ घर लौटने के बाद वह कैसा महसूस कर रही. छुट्टी मिलने से पहले दोनों 19 दिनों तक अस्पताल में थे. एक्ट्रेन ने बताया था, “बहुत सुकून है क्योंकि हम आखिरकार घर पर हैं. मेरे चेहरे पर एक अलग ही चमक है. हालांकि मैं थोड़ा भी सोई नहीं हूं. मेरे चेहरे पर एक चमक है. मुझे नींद नहीं आती और शोएब को भी नींद नहीं आती. लेकिन हमारे चेहरे पर सुकून है. घर लौटने के बाद सबसे खुशी की बात यह थी कि वह अपने आस-पास इतने सारे प्रियजनों को पाकर बहुत खुशकिस्मत था. जिस तरह हर कोई उनका इंतजार कर रहा था.

इस शो में सबसे पहले दीपिका ने किया था काम

दीपिका कक्कड़ ने स्नातक स्तर की पढ़ाई के तुरंत बाद मुंबई में जेट एयरवेज में फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में लगभग 3 वर्षों तक अपना करियर शुरू किया. हालांकि, कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें इस पद से इस्तीफा देना पड़ा और बाद में वह मनोरंजन उद्योग में शामिल हो गईं. एक्ट्रेस ने 2010 के धारावाहिक नीर भरे तेरे नैना देवी से छोटे पर्दे पर शुरुआत की. बता दें कि एक्ट्रेस ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 8, नच बलिए 8 में भाग लिया था. वो सलमान खान के बिग बॉस 12 की विनर रह चुकी है.

Also Read: शाहरुख खान की ‘जवान’ का प्रिव्यू देख फैन हुए रोहित शेट्टी, फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर, बोले- ‘हर फ्रेम में…

2018 में दीपिका ने शोएब संग की शादी

2011 में, दीपिका को कलर्स टीवी के ससुराल सिमर का में सिमर भारद्वाज की भूमिका मिली और इसमें अभिनेता शोएब इब्राहिम के साथ सह-अभिनय किया गया. 2011 में उन्होंने रौनक सैमसन से शादी कर ली. लेकिन दोनों का रिश्ता चला नहीं और वो 2015 में अलग हो गए. बाद में शो के सेट पर दीपिका और शोएब को एक-दूसरे से प्यार हुआ. कुछ वर्षों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने 22 फरवरी 2018 को निकाह कर लिया. शादी के बाद दीपिका ने इस्लाम धर्म अपना लिया और निजी कारणों से उन्होंने अपना नाम बदलकर ‘फ़ैज़ा’ रख लिया.

Also Read: OMG 2: अक्षय कुमार को मिली करोड़ों में फीस तो यामी गौतम को मिली सबसे कम फीस, जानिए स्टारकास्ट की सैलरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version