दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम की शादी की रस्में शुरू, यहां देखें वेडिंग कार्ड

शोएब इब्राहिम की छोटी बहन सबा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है. उनकी शादी को खास बनाने के लिए दीपिका कक्कड़ कोई कसर नहीं छोड़ रही. मेन्यू तय करने से लेकर दूल्हे के लिए शेरवानी खरीदने से लेकर वेडिंग लोकेशन मौदहा जाने तक, जहां शादी होगी, एक्ट्रेस ने हर चीज का ख्याल रखा है.

By Ashish Lata | November 2, 2022 10:10 AM
an image

शोएब इब्राहिम की छोटी बहन सबा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है. उनकी शादी का जश्न शुरू हो चुका है. सबा की भाभी यानी दीपिका कक्कड़ बड़े ही उत्साह से अपनी ननद की वेडिंग को प्लान कर रही है. अब दीपिका ने एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया. इस वीडियो में एक्ट्रेस फैंस के साथ-साथ अपनी फैमिली को शादी का कार्ड दिखा रही है. कार्ड काफी शानदार लग रहा है. इसमें सबा और उनके होने वाले पति का फोटो भी है. बता दें कि दीपिका इस शादी के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. मेन्यू तय करने से लेकर दूल्हे के लिए शेरवानी खरीदने से लेकर वेडिंग लोकेशन मौदहा जाने तक, जहां शादी होगी, एक्ट्रेस ने हर चीज का ख्याल रखा है. वह अपनी ब्लॉगिंग से हर पल की अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती है. इधर शोएब अजूनी की शूटिंग में व्यस्त हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version