Dipika Kakar को हुई गंभीर बीमारी पर ननद सबा इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कितना भी रो लो…

Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन-दिनों बड़ी मुसीबत आ गई है. एक्ट्रेस को हाल ही में पता चला कि उन्हें बॉल जितना ट्यूमर है. यह खबर उनके परिवार के लिए चौंकाने वाली थी. अब ननद सबा इब्राहिम ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | May 17, 2025 2:01 PM
an image

Dipika Kakar: टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन-दिनों लीवर ट्यूमर से गुजर रही है. उनके पति शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस को उनका हेल्थ अपडेट शेयर किया. शोएब ने कहा कि दीपिका के लीवर में टेनिस बॉल जितना ट्यूमर डायग्नोज हुआ है. जिससे उनकी सर्जरी करवानी पड़ेगी. हमने कई और जांच किए, लेकिन कैंसर का कुछ फिलहाल निकला नहीं है. आप लोग बस दुआ कीजिए, कि सबकुछ ठीक हो जाए. अब एक्ट्रेस की ननद सबा इब्राहिम ने भी भाभी की बीमारी पर चुप्पी तोड़ी है.

दीपिका की बीमारी पर क्या बोली ननद सबा

सबा इब्राहिम और उनके पति खालिद नियाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला, जिसमें दीपिका कक्कड़ के लिवर ट्यूमर पर बात की. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी और बच्चे से ज्यादा भाभी की चिंता है. वह उनके अच्छे स्वास्थ्य और जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “अल्लाह पर भरोसा रखना जरूरी है… ये चीज मैंने इस टाइम पर सीखी है, क्योंकि आप कितना भी रो लो, कर लो, कुछ नहीं होगा. 2-3 दिन सब ठीक है.”

दीपिका की हालत जान रो पड़ी थी सबा

सबा ने आगे बताया कि शुरुआत में वह दीपिका से नहीं मिली थीं और उनके पेट में दर्द होने के बारे में उन्हें सिर्फ अपनी मां से पता चला था, लेकिन जब डॉक्टर ने दीपिका को सीटी-स्कैन कराने की सलाह दी, तो वह हैरान रह गईं. उन्होंने कहा, “हम आपस में चर्चा कर रहे थे कि सीटी स्कैन क्यों सुझा रहे हैं. सामान्य पेट दर्द में तो अल्ट्रासाउंड होता है. हालांकि जब पता चला, तो मैं रोने लगी थी. भाभी को ट्यूमर निकालने के लिए सर्जरी करवानी होगी.”

खालिद नियाज ने यह कहा

इसके अलावा, व्लॉग में खालिद ने खुलासा किया कि सबा अगले हफ्ते अपने बच्चे को जन्म देगी. उन्होंने सभी से दीपिका और सबा के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया. उन्होंने यह भी कहा कि दीपिका एक बेहद मजबूत महिला हैं और वह हर परिस्थिति को पार कर लेगी.

यह भी पढ़ें- Phir Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी ने परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बाबू भैया के बिना श्याम…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version