Disha Patani Net Worth: कितने करोड़ की मालकिन हैं फौजी फिल्म की लीड एक्ट्रेस दिशा पटानी, जानें उनकी नेटवर्थ

Disha Patani Net Worth: कल्कि 2898 फिल्म के सुपरहिट होने के बाद दिशा पटानी फिर से प्रभास के साथ फौजी फिल्म में नजर आने वाली है. कुछ ही सालों में दिशा ने अपनी फैन फॉलोइंग को काफी बढ़ा लिया है. साथ ही उनके कमाई में भी जबरदस्त उछाल आया है. तो आइए उनकी नेटवर्थ पर एक नजर डालते है.

By Shreya Sharma | April 1, 2025 5:37 PM
an image

Disha Patani Net Worth: पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म फौजी में एक्ट्रेस दिशा पटानी की लीड रोल में होने की बात सामने आई है. दिशा पटानी ने कल्कि 2898 में भी प्रभास के साथ काम कर चुकी है. दिशा पटानी ने अपनी बोल्डनेस, चार्म और एक्टिंग से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म से अपने करियर को शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें बागी 2, मलंग, कंगुवा, योद्धा, एक विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्में शामिल है. फिल्मों के साथ उनकी कमाई में भी काफी इजाफा हुआ है. इसी बीच आज हम आपको उनकी नेटवर्थ बताएंगे.

समुद्र के किनारे है आलीशान घर

लाइफस्टाइल एशिया के अनुसार, 2016 में उन्होंने मुंबई के बांद्रा में समुद्र के किनारे एक आलीशान घर खरीदा है, जो लगभग 5 करोड़ रुपए का है. उन्होंने पश्चिम में एक अपार्टमेंट भी खरीदा है, जिसके स्टाम्प ड्यूटी के लिए 5.95 करोड़ रुपये और 17.85 लाख रुपये उन्होंने चुकाया है. कार्टोक के अनुसार, उनके पास कई शानदार गाड़ियां है, जिनमें 83.51 लाख रुपए की मर्सिडीज-बेंज S450, 1.51 करोड़ रुपए की लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट, 1.78 करोड़ रुपए की BMw 7-सीरीज है. साथ ही होंडा सिविक सेडान, शेवरले क्रूज और एक ऑडी A6 भी है.

एक फिल्म का 6 करोड़ रुपए करती है चार्ज

मसाला के मुताबिक, दिशा पटानी की संपत्ति 75 करोड़ रुपए है. एक महीने में वह 1 करोड़ रुपए और सालाना 12 करोड़ रुपए की कमाई करती है. वह अपनी एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपए फीस लेती है और एक टीवी शो के लिए 2 करोड़ रुपए वसूलती है. कंगुवा फिल्म के लिए उन्होंने 3 करोड़ रुपए लिए थे. फिल्मों के अलावा उनकी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से भी बहुत होती है. लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, वह 3के ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1.5 करोड़ रुपए फीस लेती है. एक लॉन्जरी ब्रांड के लिए उन्हें हर महीने 10 लाख रुपए दिए जाते है.

ये भी पढ़ें: Ekta Kapoor Net Worth: कितने करोड़ की मालिक हैं टेलीविजन की क्वीन एकता कपूर, जानें उनकी नेट वर्थ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version