Kasautii Zindagii Kay 2 : क्या ‘प्रेरणा’ को रिप्लेस करेंगी दिव्यांका त्रिपाठी? जानें, एक्ट्रेस ने क्या कहा

Divyanka Tripathi replacing Erica Fernandes aka prerna in Kasautii Zindagii Kay 2 : हाल ही में खबर आई थी की 'कसौटी जिंदगी के 2 (Kasautii Zindagii Kay 2)' के अनुराग बसु का किरदार निभा रहे पार्थ समथान (Parth Samthaan) शो छोड़ रहे है. हालांकि इस पर अभी तक एक्टर का कोई जवाब नहीं आया है. जिसके बाद ये खबर आने लगी की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) शो को छोड़ने का मन बना चुकी हैं. अब ताजा अपडेट के अनुसार, एरिका की जगह दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) प्रेरणा के रोल में नजर आएंगी. इस पर दिव्यांका का जवाब आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 1:22 PM
an image

Divyanka Tripathi replacing Erica Fernandes aka prerna in Kasautii Zindagii Kay 2 : हाल ही में खबर आई थी की ‘कसौटी जिंदगी के 2 (Kasautii Zindagii Kay 2)’ के अनुराग बसु का किरदार निभा रहे पार्थ समथान (Parth Samthaan) शो छोड़ रहे है. हालांकि इस पर अभी तक एक्टर का कोई जवाब नहीं आया है. जिसके बाद ये खबर आने लगी की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) शो को छोड़ने का मन बना चुकी हैं. अब ताजा अपडेट के अनुसार, एरिका की जगह दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) प्रेरणा के रोल में नजर आएंगी. इस पर दिव्यांका का जवाब आया है.

दिव्यांका त्रिपाठी ने खुद ‘कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा का रोल ऑफर होने वाली खबर को अफवाह बताया है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बारे में बताया. एक्ट्रेस लिखती हैं, ‘मैं कसौटी जिंदगी 2 में प्रेरणा का रोल नहीं निभा रही हूं. ये सब अफवाह हैं. जो लोग परवाह करते हैं, उनके लिए ये खबर है.’

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एरिका पिछले कुछ समय से घर लेकर वीडियो कॉल के जरिए शूटिंग कर रही थीं और वो जल्द ही शो को अलविदा कह सकती है. अब कयास लगाया जा रहा है कि अगर ऐसा हुआ तो शो की टीआरपी पर भी असर पड़ेगा.

वहीं, एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िन्दगी की 2’ में मुख्‍य भूमिका निभा रहे पार्थ समथान के शो छोड़ने की खबर ने सबको चौंका दिया था. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो एक्टर ही बता सकते है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर इसलिए शो छोड़ना चाहते है ताकि वो अपने हेल्थ पर ध्यान दें सकें. इसके साथ ही वो किसी और प्रॉजेक्ट पर ध्यान देना चाहते है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पार्थ के हाथ में कई नये प्रॉजेक्ट हैं, जिसके साथ उनकी बातचीत चल रही है.

बता दें कि इससे पहले हिना खान (कोमोलिका) ने भी शो को अलविदा कह दिया था और इसके बाद करण सिंह ग्रोवर जो कि शो में मिस्टर बजाज की भूमिका निभा रहे थे, उन्होंने भी शो बीच में ही छोड़ दिया था. मिस्टर बजाज के रूप में करण ग्रोवर की जगह करण पटेल ने शो में ले लिया है.

Posted By: Divya Keshri

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version