Divyanka Tripathi एक मच्छर को लेकर सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल? जानें ये पूरा मामला
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी मच्छर को इंडियन कहने पर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई. जिसके बाद एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वाले को मुंहतोड़ जवाब दिया, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2022 10:26 AM
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपनी तसवीरों से फैंस का दिल जीत लेती हैं, लेकिन इस बार अपने एक पोस्ट को लेकर वो ट्रोल हो गई. जिसके बाद दिव्यांका ने उस ट्रोलर को करारा जवाब दिया. एक्ट्रेस ने अपनी फोटो शेयर कर बताया कि मच्छरों की वजह से उनकी रातों की नींद खराब हुई. लेकिन इसमें एक्ट्रेस द्वारा मच्छरों को इंडियन कहना कुछ यूजर्स को पसन्द नहीं आया.
दिव्यांका त्रिपाठी ने जिम वियर में अपनी दो फोटो शेयर की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘फेमस इंडियन मच्छर आज मेरे अलार्म थे, उम्मीद है कि आप सभी की रात बेहतर रही होगी.’ दिव्यांका के इस कैप्शन पर कुछ मीडिया यूजर्स ने नाराजगी जताई. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘भारतीय मच्छर शब्द का उपयोग देश के लिए बहुत ही अपमानजनक लगता है. मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन मैं आपके द्वारा कहे गए इन शब्दों की सरहाना नहीं करता’.
यूजर के ऐसे कमेंट के बाद दिव्यांका त्रिपाठी कहां चुप रहने वाली थी. एक्ट्रेस ने उस यूजर को मुंह तोड़ जवाब दिया. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं भारत में हूं और यह मच्छर भी भारत में है. मैं एक लोकप्रिय भारतीय हूं और वो मच्छर भी फेमस हो सकते हैं तो इंसानों और कीड़ों के बीच ये भेदभाव क्यों’?
दिव्यांका त्रिपाठी ने आगे लिखा, भारत में मेरे घर के बगल में एक खुला हुआ नाला है, जहां काफी मच्छर हैं और ये सच है. अमेजन के जंगल में भी मच्छर हैं अगर मैं ये कहूं तो क्या अमेजन वासियों को भी बुरा लगना चाहिए? छोटी-छोटी बातों पर सीरियस मत हो, बड़े-बड़े मसले भी हैं हमारे पास’. बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी अक्सर ट्रोलर्स को करारा जवाब देती है. एक्ट्रेस ने हाल ही में समन्दर किनारे अपनी तसवीरें पोस्ट की थी. अपने पति विवेक दहिया के साथ समन्दर किनारे घूमते हुए एक्ट्रेस ने कई फोटोज शेयर की थी. बता दें कि पिछली बार एक्ट्रेस को क्राइम पेट्रोल शो होस्ट करते हुए देखा गया था.