कृति सैनन पर लगे कॉपी के आरोप
Do Patti New Song: फिल्म दो पत्ति का नया गाना ‘अखिया दे कोल’ रिलीज होते ही विवादों में आ गया है. इस गाने में कृति सैनन ने रेड लेटेक्स कैटसूट में जबरदस्त डांस किया है, लेकिन उन्हें ऐश्वर्या राय के पॉपुलर गाने ‘क्रेजी किया रे’ के स्टेप्स को कॉपी करने के आरोप में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. फिल्म दो पत्ती में कृति का डबल रोल इस फिल्म में देखने को मिलेगा, जहां वो सौम्या और शाइली के रूप में नजर आएंगी. काजोल भी एक पुलिस के रोल में इस फिल्म में एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभा रही है, जबकि टीवी स्टार शहीर शेख अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं.
ऐश्वर्या राय के डांस स्टेप्स से तुलना
नेटिजन्स का कहना है कि कृति सैनन के हुक स्टेप्स ऐश्वर्या राय के ‘क्रेजी किया रे’ गाने के आइकॉनिक मूव्स से मिलते-जुलते हैं.सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने उनकी आलोचना की और कहा कि वो ऐश्वर्या राय को कॉपी कर रही हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “क्रेजी नहीं कॉपी किया रे!” तो वहीं दूसरे ने कहा, “कृति ने पाकिस्तानी गाना और ऐश्वर्या के डांस स्टेप्स दोनों कॉपी किए हैं. खुद क्या किया?”
Another classic song stolen and ruined successfully 🌝👎🏻
— Meowslim 🍉✨🇵🇸 (@Dream_girll20) October 18, 2024
Shameless Bollywood always ruined our masterpiece songs 😡😡
The original song was sung by honorable Reshma G ….#dopatti #copywood #DoPattiOnNetflix #AkhiyaanDeKol pic.twitter.com/dtQs3aB41F
कृति सैनन हुई जमकर ट्रोल
कृति के डांस मूव्स पर नेटिजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है. किसी ने कहा, “ऐश्वर्या जब शीन से ऑर्डर करती है,” तो किसी ने लिखा, “कृति को लगता है कि वो ऐश्वर्या है, लेकिन उनकी कोई भी फिल्म चलती नहीं. “ऐसे में दो पत्ती का ये गाना और कृति का डांस फिलहाल सोशल मीडिया पर लोगों की ट्रोलिंग का बुरी तरह सामना कर रहा है.
Imitation can be flattering, but not when it means tearing apart a classic by a legend. Please show some respect for Reshma jee and the legacy she left behind. Her music deserves to be treated with the dignity it commands, not reduced to just another sordid ripoff. pic.twitter.com/aNBLHIjGvB
— Adnan Siddiqui (@adnanactor) October 20, 2024
दो पत्ति के साथ OTT पर वापसी
फिल्म दो पत्ति 25 अक्टूबर को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, और फैंस इस रोमांटिक थ्रिलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.फिल्म में कृति सैनन और काजोल के साथ शहीर शेख भी मुख्य भूमिका में हैं.
Also read:Do Patti Trailer Breakdown: क्या दो कृति सैनन मिल कर पायेंगी काजोल को घुमराह, क्या है k का कनेक्शन
Also read:OTT Adda: अगर त्यौहार पर सता रही है घर वालों की याद, तो आज ही देखें ये 5 फिल्में
Also read:OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में