बेहद धांसू है दो पत्ती का ट्रेलर
फिल्म दो पत्ती का ट्रेलर बेहद धांसू है. इस ट्रेलर में काजोल, कृति सेनन और शरीर शेख नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो पत्ती फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है. जिसमें कृति सेनन डबल रोल में नजर आई हैं और तनवी आजमी भी अहम रोल में दिख रही हैं.
कब रिलीज होगी ‘दो पत्ती’?
फिल्म दो पत्ती का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ था. लेकिन अब ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. दो पत्ती फिल्म के इस ट्रेलर में काजोल पुलिस वाला बनी हुई हैं. जबकि कृति और काजोल के अलावा शाहीर शेख भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. दो पत्ती फिल्म इसी साल 25 अक्टूबर 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का डायरेक्शन और कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है.
View this post on Instagram
A post shared by Kriti (@kritisanon)
कृति बतौर निर्माता बॉलीवुड में की अपनी शुरुआत
फिल्म दो पत्ती के जरिए कृति बतौर निर्माता बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है. फिल्म ‘दो पत्ती’ कृति के होम प्रोडक्शन ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ की पहली फिल्म है. फिलहाल दो पत्ती का ट्रेलर 14 अक्टूबर को रिलीज हो गया है.
Also Read: अली फजल और ऋचा चड्डा की न्यू बॉर्न बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, देखिए वीडियो